छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
गणेश विसर्जन पर 17 सितंबर मंगलवार को बंद रहेंगी मांस बिक्री की दुकानें !
दुर्ग – राज्य शासन के आदेश के परिपालन में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्रांतर्गत संचालित समस्त वधशालाओं एवं मांस विक्रय की दुकानों को 17 सितंबर को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा। इन तिथि में किसी प्रकार का पशुवध नही होगा और न ही मांस का विक्रय होगा।
निगम द्वारा 17 सितंबर को गणेश चतुर्थी के विशिष्ट अवसर पर पशु वधगृहों व मांस विक्रय की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने तथा किसी भी प्रकार का पशुवध न करने और न ही मांस का विक्रय करेंगे. जिसके लिए समस्त पशु वधगृह संचालकों व संबंधित दुकानदारों के लिए खबर प्रकाशित की गई हैं।
उक्त तिथियों में यदि किसी भी दुकान में मांस का विक्रय किया जाता है तो मांस जप्त कर संबंधित के विरूद्ध यथोचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।