महापौर अलका बाघमार का रात की भारी बारिश के कारण हुए जल भराव को देखने चार घंटे का सघन दौरा

🔹महापौर ने नाली के ऊपर अवैध निर्माण और जलभराव पर जताई कड़ी नाराजगी
🔹संतरा बाड़ी क्षेत्र में नाला सफाई व नालियों की सफाई और मरम्मत के निर्देश
🔹नाली के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाने निगम से नागरिकों ने की अपील
दुर्ग – नगर पालिक निगम महापौर अलका बाघमार ने आज सुबह करीब चार घंटे तक तीन वार्डों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ओम परिसर क्षेत्र में जलभराव की गंभीर स्थिति-
निरीक्षण के दौरान महापौर अलका बाघमार को जानकारी मिली कि ओम परिसर के पास अवैध रूप से नाली के ऊपर निर्माण किया गया है और नाली को डायवर्ट कर दिया है,इसके कारण बरसात के दिनों में नाली का बहाव बाधित हो रहा है और आसपास के क्षेत्रों में पानी भर रहा है। दुकानों और मकानों में पानी घुसने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
महापौर ने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए दरोगा और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और नाली को सही तरीके से बनवाने के निर्देश दिए।
अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की मांग-
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि ओम परिसर के समीप एक डेकोरेशन दुकान संचालक ने दुकान के बाहर अवैध रूप से सामान रखकर रास्ता घेर रखा है। इस वजह से राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने निगम प्रशासन से मांग की कि दुकान संचालक को नोटिस जारी कर तुरंत अतिक्रमण हटवाया जाए।
महावीर नगर तालाब का संरक्षण जरूरी-
महापौर अलका बाघमार ने वार्ड क्रमांक 38 महावीर नगर स्थित मुकुंद भवन के पास के तालाब का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह तालाब हमारी ऐतिहासिक धरोहर है, इसे संरक्षित रखना बेहद आवश्यक है।
लोगों ने निगम और प्रशासन से अपील की कि तालाब में जिला पंचायत के नाली के पानी को डायवर्ट कर दिया जाए, क्योंकि इसके कारण महावीर कालोनी,खंडेलवाल कालोनी में जलभराव की स्तिथि गम्भीर रूप से बढ़ गया है, तालाब की जलगुणवत्ता प्रभावित होती है और इसका प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ सकता है। साथ ही तालाब क्षेत्र में नियमित सफाई, सुरक्षा और सौंदर्यीकरण की भी मांग रखी गई।
संतरा बाड़ी क्षेत्र में नाली की समस्या-
निरीक्षण के दौरान संतरा बाड़ी के पास नालियों में पानी का बहाव बाधित पाया गया। इसके कारण सड़कों और घरों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। महापौर ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालियों की सफाई और मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।
महापौर का सख्त संदेश-
महापौर अलका बाघमार ने स्पष्ट कहा कि यदि निगम समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो समस्या और गंभीर रूप ले सकती है। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कदम उठाने और नागरिकों की परेशानियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार,नीलेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले,पार्षद गुलाब वर्मा, सहित निगम के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग का अमला भी उपस्थित रहे।