
🔹️ नाली पाटकर मलबा डालने पर 5 हजार का जुर्माना, वार्ड 53 में कार्रवाई
🔹️ सुबह की सफाई में लापरवाही नहीं चलेगी, शिकायत वाले वार्डों पर रहेगी विशेष निगरानी
🔷️तड़के निरीक्षण में महापौर अलका बाघमार सख्त, गंदगी फैलाने वालों पर यूजर चार्ज व जुर्माने के निर्देश
दुर्ग – नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 एवं 53 में तड़के सुबह महापौर अलका बाघमार के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ आयुक्त सुमित अग्रवाल, सभापति श्याम शर्मा, लोक कर्म प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी नीलेश अग्रवाल, पार्षद सविता साहू, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, गौतम साहू, अतिक्रमण विभाग चंदन शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।
महापौर एवं आयुक्त ने इंदिरा मार्केट पहुंचकर साफ-सफाई की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निगम द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के बाद भी यदि कोई दुकानदार अपने दुकान का कचरा इधर-उधर या सड़कों पर फेंकता पाया गया तो उससे यूजर चार्ज व जुर्माना वसूला जाएगा।

इंदिरा मार्केट स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स के नीचे जलाराम चाट वालों को कचरा न फेंकने की समझाइश दी गई।
वहीं सुलभ शौचालय के पीछे टू-व्हीलर पार्किंग सुनिश्चित करने तथा शौचालय के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए गए, ताकि वहां गंदगी न हो।

इसके पश्चात शिकायत के आधार पर महापौर वार्ड क्रमांक 53, सड़क नंबर 6 पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान नाली पाटकर मकान का मलबा नाली में डालने पर संबंधित मकान मालिक से 5,000 रुपये जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए गए। साथ ही सुपरवाइजर को नियमित और सही तरीके से नाली सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए।

महापौर अलका बाघमार ने कहा कि सुबह की सफाई सबसे महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आयुक्त सुमित अग्रवाल के साथ टीम अमले को यह भी निर्देश दिए कि जिन वार्डों से अधिक शिकायतें प्राप्त होती हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए।




