Mahakumbh 2025: आधे भारत ने लगाई आस्था की डुबकी,महाकुंभ के समापन से पहले वायुसेना का एयरशो, महाशिवरात्रि पर 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी!
13 जनवरी को शुरु हुए कुंभ में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. महापर्व की शुरुआत के बाद से ही लगभग हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आज आखिरी दिन है. इस ऐतिहासिक आयोजन के समापम में आज भारतीय वायुसेना ने शानदार एयरशो किया. आज कुंभ के आखिरी दिन के साथ महा शिवरात्रि का पावन पर्व है, जिस कारण आज संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी. श्रद्धालुओं को संगन में वायुसेमा का कौशल देखने का मौका मिला.
सुखोई के फाइटर जेट्स ने आसामान में उड़ान भरी, फिर कई करतब दिखाए. जिसने माहौल में रोमांच भर दिए. संगम क्षेत्र में सबकी नजरें आसमान में उड़ रहे वायुसेना के विमानों पर थी. कई लोग अपने कैमरे में इन तस्वीरों को कैद कर रहे थे.
अब तक 65 करोड़ लोगों ने किया स्नान
इस बार महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों का आना हुआ है. 13 जनवरी को शुरु हुए कुंभ में अब तक 65 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं. महापर्व की शुरुआत के बाद से ही लगभग हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. सबसे ज्यादा लोगों ने स्नान 29 जनवरी को किया. इस दिन मौनी अमावस्या होने के कारण 7.64 करोड़ लोगों ने आस्था की डूबकी लगाई.
आज महाशिवरात्री के साथ ही 45 दिन बाद इस आस्था के उत्सव का समापन हो जाएगा. आज आखिरी दिन शाम 4 बजे तक 1.32 करोड़ लोगों ने स्नान किया है. महाकुंभ में देश-विदेश से कई मेहमान आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे.
इस आयोजन की भव्यता को और अधिक बढ़ाने के लिए देश की कई प्रमुख हस्तियां भी इस महापर्व में भाग ले चुकी हैं. पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुरमू, अमित शाह, योगी आदित्य नाथ, अडानी, अंबानी के साथ बॉलीवुड की भी कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं.