Lok Sabha Election 2024: हार के बाद BJP ने सहयोगियों से बनाई दूरी! NDA की बैठक में इन दो दलों को नहीं बुलाया ! पढ़े खबर
लोकसभा चुनाव के नतीजों से इस बार बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को झटका लगा है. लेकिन अब सियासी हलचल लगातार तेज होती जा रही है.
नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव के नतीजों से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को झटका लगा है. इस चुनाव के रिजल्ट आने के बाद अब एनडीए की बुधवार को दिल्ली में बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी ने सभी सहयोगी दलों को बुलाया गया है. लेकिन अब सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने अपने दो सहयोगी दलों से दूरी बना ली है और उन्हें बैठक के लिए नहीं बुलाया है.
दरअसल, यूपी में बीजेपी के चार मुख्य सहयोगी दल हैं. इस चुनाव दो सहयोगी दल अपनी सीटें हार गए हैं. घोसी लोकसभा सीट पर सुभासपा को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर सुभासपा के अरविंद राजभर को हार का सामना करना पड़ा है. यह सीट गठबंधन के सहत बीजेपी ने सुभासपा को दी थी. हालांकि निषाद पार्टी को बीजेपी ने एक भी सीट गठबंधन के तहत नहीं दी थी.
दोनों दलों से बनाई दूरी –
निषाद पार्टी के ओर से प्रवीण निषाद को बीजेपी ने संत कबीर नगर से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन प्रवीण निषाद भी इस बार चुनाव हार गए हैं. वह पहले भी इसी सीट से सांसद थे. ऐसे में सुभासपा और निषाद पार्टी के पास एक भी सांसद नहीं होने के बाद अब एनडीए की बैठक में नहीं बुलाया गया है. सूत्रों की मानें तो बुधवार को होने वाली बैठक के लिए बीजेपी की ओर से संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर को अब तक एनडीए बैठक में नहीं बुलाया गया है.
हालांकि इस चुनाव में आरएलडी से जयंत चौधरी और अपना दल एस से अनुप्रिया पटेल को बैठक में बुलाया गया है. इन दोनों ही दलों के उम्मीदवार इस बार के चुनाव में जीते हैं और ऐसे में सांसद होने के बाद उन्हें दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में बुलाया गया है. बता दें कि चुनाव में यूपी में सबसे बड़ा दल समाजवादी पार्टी बन गई है. वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी राज्य में बीजेपी है जबकि तीसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस है.