
*07 होटल ढाबा संचालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही
*पाटन क्षेत्र में संचालित है, होटल ढाबा
दुर्ग – जिले में आपराधिक एवं अवैध गतिविधियों पर निगाह रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।* अवैध शराब का विक्रय करने/अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध दिनांक 14.10.2025 को अभियान चलाया गया। थाना पाटन क्षेत्र में संचालित होटल ढाबा में इसके संचालकों व्दारा अवैध रूप से अपने होटल ढाबा में लोगों को शराब का सेवन कराएं जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम व्दारा दबिश दिया जाकर 07 होटल/ ढाबा संचालकों व्दारा अवैध रूप से शराब का सेवन कराया जाना पाए जाने पर इनके विरूद्ध थाना पाटन में आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना पाटन पुलिस की सराहनीय भूमिका रही –
आरोपी-
1- दिनेश मण्डेश 34 वर्ष, वार्ड-09 पाटन
2- रोहित कुमार पेण्डरिया, महामाया पारा, पाटन
3- देवेन्द्र यादव, 21 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन
4- ईश्वरी पटेल 42 वर्ष, महावीर चौक, पाटन
5- करन पटेल 26 वर्ष, महावीर चौक, पाटन
6- मोहन साहू 36 वर्ष, महादेव घाट, अमलेश्वर
7- शेख जाहिद 42 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन