NHM PROTESTछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषरायपुर
NHM कर्मचारियों को आखिरी WARNING : मंगलवार को करें ज्वाइन नहीं तो सेवा समाप्त,नयी नियुक्ति का भी आदेश !
इधर NHM कर्मी 18 को करेंगे प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन .

रायपुर – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने हड़ताल कर रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने एक आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार 16 सितंबर, 2025 तक काम पर नहीं लौटने वाले कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।
इस आदेश में “काम नहीं तो वेतन नहीं” (No Work, No Pay) के नियम का सख्ती से पालन करने को कहा गया है, जिसका मतलब है कि हड़ताल की अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा।
विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कर्मचारी आदेश का पालन नहीं करते हैं, तो 16,000 पदों को रिक्त घोषित कर दिया जाएगा और इन पदों पर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए उठाया गया है।