
- सूटकेस कांड में नया खुलासा सामने आया है
- किशोर पैंकरा ने हत्या के पहले खाई थी ये दो चीजें
- 18 लाख रुपये की गुत्थी भी सामने आई, जानें माजरा
रायपुर : रायपुर में सामने आए सनसनीखेज सूटकेस कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. किशोर पैंकरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों में शिवानी उपाध्याय, विनय यदु और सूर्यकांत यदु शामिल हैं. पुलिस जांच में पता चला कि किशोर पैंकरा की हत्या से पहले उसको पोहा और चना खिलाया गया था.

सूटकेस कांड के मुख्य आरोपी.
18 लाख केस की अहम कड़ी
सूत्रों के अनुसार, किशोर पैंकरा ने आरोपी अंकित उपाध्याय को 18 लाख रुपये दिए थे, जो इस वारदात की अहम कड़ी है. यह भी पता चला है कि पुलिस आज शाम इस पूरे मामले का खुलासा करेगी. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस क्राइम सीन पर भी लेकर जाएगी, जहां हत्या के पूरे घटनाक्रम को रिक्रिएट किया जाएगा. पुलिस रिमांड के बाद आरोपी से और पूछताछ की जाएगी, ताकि हत्या के पैटर्न और साजिश की परतें पूरी तरह से सामने लाई जा सकें.
दिल्ली से पकड़ा गया था मास्टरमाइंड
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इस सनसनीखेज ‘सूटकेस मर्डर केस’ ने पूरे शहर को दहला दिया था. मामले में रायपुर पुलिस ने न केवल शव की पहचान कर ली, बल्कि मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को भी दिल्ली से दबोच लिया. इस हाई-प्रोफाइल हत्या के मास्टरमाइंड के रूप में जिस शख्स का नाम सामने आया, वह और कोई नहीं बल्कि पेशे से वकील अंकित उपाध्याय है. उसके साथ उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी घटना के बाद दिल्ली भाग गए थे. लेकिन, रायपुर पुलिस की सक्रियता और दिल्ली पुलिस व CISF के सहयोग से उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वे फ्लाइट पकड़ने की तैयारी में थे.
यहां मिला था सूटकेस
सूत्रों के मुताबिक, किशोर पैंकरा की हत्या के बाद उसका शव एक सूटकेस में बंद कर दिया गया. इसके बाद उस पर सीमेंट डालकर उसे पूरी तरह से जाम किया गया और शव को डीडीनगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ फेस-2 इलाके की सुनसान जगह पर फेंक दिया गया. इस घटना के बाद से ही शहर में सनसनी फैल गई थी. शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो एक-एक कड़ी जुड़ती चली गई.