
बिलासपुर – कलचुरी वंश गौरव अलंकरण 2025 में उपस्थित हुए छत्तीसगढ़ कलार समाज के प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा जी प्रदेश युवा मंत्री तेखन सिंह जी शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक देवेंद्र दड़सेना जी दुर्ग निर्वाचन अधिकारी छबि कुमार गजेंद्र जी भवन प्रकोष्ठ के संयोजक अमरकांत सिंह जी कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलचुरी वंश करने के गौरव अलंकरण का सम्मान समारोह, बिलासपुर में उपस्थित हुये।

भागवत जायसवाल के द्वारा माता बहादुर कलरीन की त्याग व बहादुरी का जीवनी परिचय का सुन्दर संकलन कर बहादुर कलारी नामक पुस्तक का विमोचन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्याम बिहारी जायसवाल जी कैबिनेट मंत्री लोग स्वस्थ एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन श्याम बिहारी जयसवाल जी ने अपने भाषण के रूप में कल सूर्यवंश के गौरव में इतिहास को बहुत सुंदर तरीके से वर्णन किया गया उनके गाथाओं को बताया गया उन्होंने बताया कि कलचुरी वंश ने छत्तीसगढ़ में 1000 लगभग 1000 वर्ष तक शासन किया आगे उन्होंने वर्णन करते हुए बताया कि कल सूर्यवंशियों ने धार्मिक एवं प्रकृति प्रकृति प्रेमी थे उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में मठ मंदिरों का निर्माण किया जल संरक्षण के क्षेत्र में संग तलावों का निर्माण किया उनका उद्देश्य समाज कल्याण और समाज को एक सूत्र में बांध के रखना है




