छत्तीसगढ़दुर्ग

जेसी आलोक अग्रवाल बने जेसीआई दुर्ग भिलाई के अध्यक्ष– 2025

दुर्ग- जेसीआई दुर्ग-भिलाई जो कि शहर की एक अग्रणी सामाजिक संस्था है, पिछले 51 वर्षों से लगातार दुर्ग भिलाई वासियों तथा अपने मेंबर्स के लिए प्रशिक्षण, मनोरंजन एवम व्यापार उत्थान हेतु कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 52वीं कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम Elect to Excel Ballot अत्यंत उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय तरीके से 19 अक्टूबर, 2024 शनिवार को होटल वेजी इंडिया में सम्पन्न हुआ.

स्वागत उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए वर्तमान अध्यक्ष जेसी योगेश पद्मा राठी ने बताया कि जेसीआई के इस वर्ष के चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व अध्यक्ष जेसी सुरेंद्र मोनिका खेतान को चुना गया था जिनके निर्देशन में सत्र 2025 हेतु नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया.

इसके पश्चात चुनाव अधिकारी जेसी सुरेंद्र खेतान ने सदन को विभिन्न पदों हेतु आए नामांकन से अवगत कराया और आगे जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के सभी युवा व ऊर्जावान साथियों को संस्था के प्रत्येक क्रियाकलापों में सीधे जोड़ा जाए और हर वर्ष नए नए सदस्यों को भी भरपूर मौका दिया जाए इसलिए प्रत्येक वर्ष नई टीम व नए लक्ष्यों को लेकर संस्था कार्य करती आ रही है। चुनाव परिणामो की जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई दुर्ग भिलाई जेसीआई के सबसे पुराने अध्यायों में से एक है. विगत 51 वर्षों से संस्था की सबसे अनुकरणीय परंपरा यह रही है कि प्रत्येक वर्ष सर्वसम्मति से अध्यक्ष व अन्य कार्यकारिणी का चयन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी सभी सदस्यों की सर्वसम्मति के आधार पर जेसी आलोक रचना अग्रवाल को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष घोषित किया गया है. जेसी अमूल रेशु जैन को सचिव, जेसी अनिल अरोरा को कोषाध्यक्ष, जेसी प्रखर पारख को ग्रीटर, जेसी तोरण अटल को सह-सचिव, जेसी कमल किशोर झंवर को

पीआरओ, जूनियर जेसी विंग के प्रेसीडेंट के रूप में जूनियर जेसी शब्द आलोक अग्रवाल का तथा सचिव के रूप में जूनियर जेसी दिशा नवीन जैन का चयन किया गया. अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के पश्चात जेसी आलोक अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी का नाम “AROMA” रखते हुए इस नाम एवं लोगो का सदन में औपचारिक विमोचन भी किया, जिसके तहत सारे टीम मेंबर्स की घोषणा की गई.

जेसीआई दुर्ग-भिलाई के उपाध्यक्ष पदों के लिए क्रमशः जेसी सीए महावीर जैन (मैनेजमेंट), जेसी संतोष कुमार (ट्रेनिंग), जेसी आदित्य राठी (बिज़नेस), जेसी संदेश जैन (इंटरनेशनल) एवं जेसी विवेक सांघवी (कम्युनिटी) का चयन किया गया. जेसीवीक डायरेक्टर के रूप में जेसी अर्पित कोमल चांडक का चयन किया गया. जेसी डायरेक्टर्स के रूप में जेसी अमित अग्रवाल, जेसी चंद्रेश राठी, जेसी पंकज अग्रवाल, जेसी सीए नवीन जैन, जेसी पीयूष अग्रवाल, जेसी आशीष तुरखिया, जेसी गौतम देशलहरा, जेसी आतिश अग्रवाल, जेसी आशीष शर्मा, जेसी शैलेन्द्र ताम्रकार, जेसी अनिल बल्लेवार, जेसी नितेश केडिया, जेसी आशीष तेलंग, जेसी सागर सक्सेरिया, जेसी गोपाल चांडक, जेसी आनंद जैन, जेसी राकेश गोलछा, जेसी मनीष पाटनी, जेसी आलोक लुनिया, जेसी रामदेव टावरी, जेसी कर्मेंद्र त्यागी, जेसी लकी टावरी, जेसी दीपक राठी, जेसी कुशल सुराणा, जेसी हिमांशु देवांगन, जेसी रितेश पंडित, जेसी अमित बरडिया, जेसी जशपाल जायसवाल, जेसी जेएफएम जीएसएम वामसी, जेसी विशाल कटारिया, जेसी ललित अग्रवाल, जेसी डॉ. गुंजा पिंचा को नियुक्त किया गया. सभी चयनित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित होने पर जेसी आलोक रचना अग्रवाल ने जेसीआई दुर्ग-भिलाई परिवार के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि दुर्ग- भिलाई में जेसीआई ने हर वर्ष एक अलग ऊंचाई को छुआ है अतः इस वर्ष भी टीम AROMA 2025 से सभी को बहुत ज्यादा अपेक्षा होना स्वाभाविक है. वे इस पद का दायित्व पूरी जिम्मेदारी के साथ तथा पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल के अनुरूप निर्वहन करने का पूरा प्रयास करेंगे, तथा अपने उक्त संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने जेसीआई दुर्ग-भिलाई के प्रत्येक सदस्य से वर्ष भर सहयोग करने का वचन भी लिया. जेसीआई दुर्ग- भिलाई के वर्तमान अध्यक्ष जेसी योगेश पद्मा राठी ने 2025 की टीम को बधाई दी तथा आश्वस्त किया कि वे हमेशा मार्गदर्शन व सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.

जेसीआई दुर्ग-भिलाई के चुनाव कार्यक्रम में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष में से जेसी लख्मी लेखवानी, जेसी नवीन सुमन अग्रवाल, जेसी सी.पी. अंजू गजवानी, जेसी राजेश ऋचा सांखला, जेसी प्रशांत प्रतीक्षा गोलछा, जेसी नितिन दीक्षा अग्रवाल, जेसी विवेक शाह, जेसी रजनीश जायसवाल, जेसी मोनिश अंबालिका अग्रवाल आदि नई कार्यकारिणी के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे. अंत में सचिव जेसी जेएफएम जीएसएम वामसी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. उपरोक्त जानकारी पीआरओ प्रतीक जैन द्वारा दी गई.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button