क्रिकेटदेश-दुनिया

IPL 2025:सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुसा फैन, विराट के पैरों में जा गिरा; फिर कोहली ने यूं लगाया गले

एक फैन ग्राउंड में विराट के पैरों में गिर गया. इसके बाद कोहली ने उसे गले लगाया. साथ ही सुरक्षा कर्मियों को फैन को नुकसान ना पहुंचाने के लिए भी कहा.

Fan Touches Virat Kohli Feet: IPL 2025 में पहला मैच शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया. लेकिन इस मैच में एक अजीब घटना हुई. मैच के दौरान एक दर्शक सिक्योरिटी को चकमा देकर ग्राउंड में घुस गया. इसके पहले कि कोई कुछ समझ पाता, मैदान में जाते ही फैन विराट कोहली के पैरों में गिर गया. इसके बाद विराट ने फैन को उठाकर उसे गले लगाया. तभी सुरक्षा कर्मी पहुंच गए और दर्शक को पकड़ कर बाहर कर दिया. विराट ने सुरक्षाकर्मियों से गुजारिश की कि फैन को नुकसान ना पहुंचाएं.

विराट कोहने के पचासा मारने के बाद पहुंचा फैन

मैदान में यह घटना उस वक्त हुई जब विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया था और RCB जीत की ओर बढ़ रहा था. मैच में विराट कोहली बेहतरीन नाबाद पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों पर 59 रन बनाए. इसकी बदौलत RCB ने KKR के खिलाफ आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की.

RCB ने जीता IPL 2025 का पहला मैच

RCB ने IPL 2025 का पहला मैच KKR के खिलाफ 7 विकटों से जीत लिया है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बेंगलुरू के गेंदबाजों ने KKR को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. लेकिन फिर भी कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बना लिए. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट की दमदार बैटिंग की बदौलत 17वें ओवर में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!