
*स्कूल बसों की व्यापक जांच जारी
*यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों का होगा लायसेंस निरस्त
दुर्ग – दिनांक 06.10.2025 की रात्रि में दुर्ग-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे एक युवक की गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर उपस्थित यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तत्काल उपचार हेतु सुपेला शासकीय अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
इसी क्रम में ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत जिले भर में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न मोर्चों पर सघन अभियान चलाया जा रहा है।
विशेष रूप से विद्यालयीन बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित स्कूल बसों की व्यापक जांच की जा रही है, जिसमें वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, आपातकालीन खिड़़की, वाहन में लगे कैमरे एवं अन्य सुरक्षा संबंधी प्रावधानों की विस्तार से जांच की गई।
इसके साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर नो-पार्किंग व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जा रहा है। जहां-जहां सड़कों पर अवैध पार्किंग की स्थिति पाई जा रही है, वहां चालानी कार्रवाई की जा रही है। लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है।
ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में भी विशेष निगरानी रखते हुए सघन जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की गई है। *बिना हेलमेट वाहन संचालन, रैश ड्राइविंग, ट्रिपल सवारी एवं नो पार्किंग जैसे उल्लंघनों पर निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 06 .10.2025 को पूरे जिले में की गई कार्यवाही इस प्रकार रही —
• ड्रिंक एंड ड्राइव : 25 मामले
• बिना हेलमेट : 85 मामले
• रैश ड्राइविंग : 15 मामले
• ट्रिपल सवारी : 20 मामले
• नो पार्किंग : 35 मामले
• अन्य उल्लंघन : 173 मामले
*कुल चालान : 353, कुल वसूली राशि ₹1,25,000/-
यातायात पुलिस का उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और नियमों के प्रति अनुशासन की भावना विकसित करना है।
अपील-
सभी नागरिकों से अपील है कि सड़क पर सुरक्षा के नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएँ एवं बच्चों की सुरक्षा के प्रति विशेष सतर्कता बरतें।