भारत-पाक तनाव: छा जाएगा अंधेरा, बजेगा हवाई हमलों का सायरन, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कल होगी मॉकड्रिल,जानें डिटेल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सात मई को कई राज्यों में मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं।

India-Pakistan tension: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच केंद्र सरकार ने सात मई को कई राज्यों में मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में भारत-पाक युद्ध के दौरान आपातकालीन स्थिति से बचाव के लिये छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कल सात मई को मॉकड्रिल होगी। जिला प्रशासन ने इसके लिये तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में दुर्ग जिला कलेक्टर ने आज शाम को बैठक बुलाई है। इसमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने कहा कि दुर्ग जिले में मॉकड्रिल होगी। इसके लिए आज शाम को बैठक बुलाई गई है। मॉकड्रिल में सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मॉकड्रिल के तहत आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। युद्ध या आपदा की स्थिति में पहले मॉकड्रिल कराई जाती है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद कभी भी युद्ध छिड़ सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने अपनी ओर से सभी तैयारी तेज कर दी है। गृह मंत्रालय ने देश के 244 जगहों पर (नागरिक सुरक्षा प्रतिष्ठानों) पर मॉकड्रिल कराई जायेगी। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सात मई को मॉकड्रिल होगी।
मॉकड्रिल में इन बातों पर रहेगा फोकस
- हवाई हमले के सायरन की जांच और उसके प्रति जागरुकता का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- हमले की स्थिति में नागरिकों और छात्रों को अलर्ट करना।
- हवाई हमले के दौरान ब्लैकआउट यानी लाइट बंद करने का अभ्यास।
- दुश्मन के विमानों से बचाव के लिए संयंत्रों को ढंकने और छुपाने की ट्रेनिंग।
- हमले के संभावित स्थानों को खाली कराने का रिहर्सल।