खास खबरछत्तीसगढ़रायपुर
IND Vs SA: 15 मिनट में सोल्ड आउट हुई वनडे मैच की सभी टिकट, रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाला है इंटरनेशनल महामुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर में वनडे इंटरनेशनल का महामुकाबला होना है. इस मैच के लिए जैसे ही ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई वैसे ही 15 मिनट में सभी टिकट सोल्ड आउट हो गईं.

IND Vs SA Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को रायपुर में वनडे इंटरनेशनल का महामुकाबला होना है. इस मैच के लिए जैसे ही ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई वैसे ही 15 मिनट में सभी टिकट सोल्ड आउट हो गईं.
रायपुर में 3 दिसंबर को मैच
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायम सिंह स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला होना है. इस मैच के लिए 22 नवंबर को शाम 5 बजे से ऑनलाइन टिकट की ब्रिकी शुरू हुई.
15 मिनिट में पूरी टिकट सोल्ड आउट
जैसे ही शाम 5 बजे ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई, 15 मिनट में ही पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गई. स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000 और 3500 रुपए निर्धारित थी. यह सभी टिकट 15 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गई. अब दो दिन बाद यानी 24 नवंबर से मैच की फिजिकल टिकट की बिक्री शुरू होगी. इस दिन केवल स्टूडेंट टिकट 800 रुपए में इंडोर स्टेडियम में मिलेगी.



