छत्तीसगढ़

भोरमदेव महोत्सव में भीड़ का उत्पात, हजारों कुर्सियां तोड़ डालीं, कार्यक्रम बंद कराने की आई नौबत… क्या है वजह आप भी जानिए…

कबीरधाम – छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के बीच दर्शकों की भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया है। भजन गायक हंसराज रघुवंशी के गायन के दौरान भीड़ ने 2 हजार से अधिक कुर्सियां तोड़ दिए। सामने आने के लिए बेकाबू भीड़ ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद कार्यक्रम को बंद कराने की नौबत आ गई। कुर्सियों से ज्यादा पास बांटे जाने की वजह से लोगों का गुस्सा फूटना बताया जा रहा है। भीड़ संभालने में प्रशासन नाकाम रहा है।

भोरमदेव महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। महोत्सव के लिए पहली बार वीवीआईपी पास बांटे गए, लेकिन उसके हिसाब से व्यवस्था नहीं बनाया गया। कुर्सियों से अधिक पास बंटे होने की वजह से लोगों का गुस्सा कुर्सियों पर टूट पड़ा और अच्छे खासे आयोजन पर दाग लग गया। भीड़ ने जमकर उत्पात मचाते हुए हजारों की संख्या में कुर्सियों को तोड़ दिया। प्रशासन के लोग मंच से बार-बार आग्रह करते रहे, लेकिन कोई नहीं माना।

अतिथियों की मौजूदगी में हुआ हंगामा
विश्व प्रख्यात भजन गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान अच्छी जगह नहीं पाए दर्शकों का गुस्सा कुर्सियों पर कहर बनकर टूट गया। न केवल कुर्सियां तोड़ी गई बल्कि कई जगहों के बैरिकेटिंग को भी तोड़ा गया। माहौल खराब होता देख शिव भजन गायक का कार्यक्रम जल्दी खत्म कराया गया। यह सबकुछ तब हुआ जब कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडे, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा मौजूद थे। कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के लिए 8 हजार कुर्सियां लगाया जाना बताया जा रहा है। वहीं हंगामे के बाद कलेक्टर मंच के कोने में मायूस बैठे दिखे। गायक हंसराज की प्रस्तुति के दौरान भीड़ को संभालने में जिला व पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए।

महोत्सव की छवि पर लग गया दाग
दरअसल, उप मुख्यमंत्री व कवर्धा विधायक विजय शर्मा के गृह जिला में 26 से 27 मार्च तक आयोजित 29वां भोरमदेव महोत्सव में पहली बार वीवीआईपी पास बांटा गया था, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था काफी नहीं थी। अब जब कार्यक्रम में कुर्सियों की व्यवस्था कराने वाले ठेकेदार का जब बिल आएगा, तब समझ आएगा कि नुकसान कितने का हुआ। महोत्सव की छवि पर दाग लगा वह तो अलग है। दो दिवसीय महोत्सव का आज गुरुवार को समापन है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!