
राजिम – राजिम के फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं ने मुख्यमार्ग को जाम कर जमकर नारेबाजी की। छात्राएं कन्या शाला को ब्वायज शाला में मर्ज करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, छात्राओं ने पहले भी इस मामले में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांग पूरी न होने पर अब उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध किया। प्रदर्शन के कारण मुख्यमार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात प्रभावित हुआ।
छात्राओं का कहना है कि मर्ज होने की स्थिति में उनके शिक्षा और सुरक्षा पर असर पड़ेगा। प्रशासन ने मौके पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया है।