क्राइमइंदौरखास खबर

राजा केस में मोड़: भाई ने सोनम पर पिता को बचाने के लिए नरबलि देने का जताया शक

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक बयान के सामने आने से पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। राजा के भाई सचिन ने अब सोनम रघुवंशी पर तंत्र क्रिया कर नरबलि देने का आरोप पर लगाया है। राजा के घर इंदौर के सहकार नगर में सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राजा की आत्मा की शांति के लिए 11 पंडितों से हवन पूजन कराया गया। इस बीच राजा के परिजनों ने सोनम समेत उसके पूरे परिवार की एकबार फिर नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की

तंत्र क्रिया कर नरबलि देने का आरोप-

राजा के भाई सचिन ने सोनम पर तंत्र क्रिया कर नरबलि देने का आरोप लगाया है। राजा रघुवंशी के घर पर तेरहवीं कार्यक्रम में सोनम का भाई गोविंद और उसका परिवार भी शामिल हुआ। गोविंद ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में हम सभी को यह जानना है कि आखिर वजह क्या थी कि सोनम ने राजा की हत्या की। इस केस में अब तक पूरी बात खुल कर सामने नहीं आई है। इस मामले में नार्को टेस्ट होना चाहिए।

राजा की तस्वीर उल्टी लगाई-

इस बीच राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने एक सनसनीखेज बयान दिया। इससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। राजा के भाई सचिन ने कहा कि राजा की तस्वीर उल्टी लगाई गई थी। जब राजा मिसिंग हुआ था तब सोनम के पिता ने उसकी तस्वीर उल्टी लगाई थी। यह सब सोचने पर मजबूर करता है कि राजा की फोटो उल्टी क्यों लगाई गई थी। फिर जिस जगह राजा को लेकर वो गई थी वह भी तंत्र-मंत्र की जगह है। शक है कि वहां भी कुछ ना किया गया हो।

सोनम के पिता को दो बार हार्टअटैक-

राजा के भाई ने आगे कहा कि इन सारी गतिविधियों पर शक होता है। इससे शक होता है कि वो लोग नरबलि भी दे सकते हैं। सोनम के पिता को दो बार हार्टअटैक आया था। अब तो उनको कोई अटैक नहीं आ रहा है। यह सब सोचने के लिए मजबूर करता है कि एक 60 साल के व्यक्ति को बचाने के लिए उन्होंने 30 साल के शख्स की बली दे दी। असल सच्चाई क्या है। यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस की जांच को 8 दिन हो गए लेकिन अभी पूरा खुलासा नहीं हुआ है।

तंत्र-मंत्र का चक्कर भी हो सकता है-

आरोपी अब भी पुलिस रिमांड पर हैं। किसी ने हमें बताया कि राजा की फोटो उन्होंने उल्टी टांगी थी। फिर हमारा दिमाग इस ओर गया कि तंत्र-मंत्र का चक्कर भी हो सकता है। सोनम कुछ भी कर सकती है। इसी वजह से मैं नार्को टेस्ट की मांग करता हूं कि इससे असल सच्चाई सामने आ जाएगी। क्या है या नहीं है। यह पता चलेगा। नार्को टेस्ट से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। यदि सोनम कल को कोर्ट में पलट गई तो मैं क्या कोई भी क्या ही कर पाएगा।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!