Chhattisgarh में लुटेरों की नज़र पुष्पा-2 की कमाई पर: सिनेमा हॉल में नकाबपोश लुटेरों ने लूटा सारा कलेक्शन। पढ़े खबर
दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है।
जहां मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में लुटेरों ने 1. 17 लाख की लूटपाट की है।
दरअसल फिल्म पुष्पा-2 की वजह से सभी सिनेमा हॉल हाउस फुल चल रहे हैं।
फिल्म की कमाई देखकर लुटेरों ने साजिश रची थी।
Chhattisgarh: इन दिनों अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा-2′ का क्रेज छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश भर में है, फिल्म देखने के लिए फैंस पागल हो रहे है, लेकिन इसी बीच दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में लुटेरों ने 1. 17 लाख की लूटपाट की है. दरअसल फिल्म पुष्पा-2 की वजह से सभी सिनेमा हॉल हाउस फुल चल रहे हैं. फिल्म की कमाई देखकर लुटेरों ने साजिश रची थी.
नकाबपोश लुटेरों ने लूटा पुष्पा-2 का सारा कलेक्शन
बता जा रहा कि बदमाशों ने गार्ड से मारपीट की फिर गर्दन पर चाकू रख वारदात को अंजाम दिया. वहीं 2 नकाबपोश लुटेरों ने टॉकीज के अंदर लूटपाट की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ड्यूटी में तैनात गार्ड के साथ की मारपीट
रविवार-सोमवार देर रात 2 बजे तक लास्ट शो छूटा. इसके बाद वहां का स्टाफ टॉकीज को बंद कर घर चला गया. वहां सुरक्षा के लिए एक गार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. सोमवार तड़के करीब 4 बजे बाइक पर 2 नकाबपोश लड़के आए.
इस दौरान दोनों सीधे सिनेमा घर के अंदर घुस गए. वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों उसे जमकर पीटा. इसके बाद उसकी गर्दन पर चाकू अड़ा दिया. उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
1. 17 लाख की हुई लूट
फिर उसके पास से लॉकर की चाबी ली. वहां से 1. 17 हजार रुपए की लूट की. जिस समय लुटेरों ने लूट को अंजाम दिया, वहां एक लॉकर में 52 हजार और दूसरे में 65 हजार रुपए थे. दोनों लॉकर को खाली कर भाग गए.
मामले में FIR दर्ज
वारदात के बाद सुबह जब टॉकीज का स्टाफ ड्यूटी पर पहुंचा तो देखा की सिनेमा हॉल का दरवाजा खुला है. उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर से गार्ड चिल्लाते हुए निकला. उसने उन्हें पूरी हकीकत बताई. इसके बाद स्टाफ ने मैनेजर दीपक कुमार को फोन कर बुलाया. गार्ड के साथ मैनेजर ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर आसपास के सीसीटीवी खंगाली जा रहे हैं, तो वही पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिखाई दे रहे हैं, जल्द ही पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले लेगी.