
. *पुलिस चौकी अंजोरा की कार्यवाही।
. *चंद घंटो में दुर्ग पुलिस द्वारा आरोपी को चोरीशुदा माल सहित किये गिरफ्तार।
. *आटो में आया था आदतन चोरी करने आटो सहित 3,02,500/- रूपये की मशरूरुका जप्त।
. *पूर्व में आरोपी चोरी के दो मामले में थाना पुलगांव से हो चुका है गिरफ्तार।
दुर्ग – प्रार्थी विक्की सेन पिता स्व. निरजन सेन जब 27 वर्ष निवासी ग्राम महमरा बांधपारा चौकी अंजोरा जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनाक घटना 23/10/2025 को घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ दशगात्र कार्यक्रम में पाटन गया था। दिनाक 29/10/2025 को इनके बड़े पापा के बेटे पप्पू सेन द्वारा प्रार्थी को फोन से बताया गया कि तुम्हारे घर में कोई घुसा था जो दरवाजा दीवाल फांदकर बाहर निकलकर अपने वाहन महिन्द्रा अल्फा प्लस क्रमांक सीजी 04 क्यूबी 2166 में भाग गया जिसका पीछा करने पर नहीं मिलना बताये। तब रात्रि वापस घर आया तो देखा कि इनके घर में रखे पेटी का ताला टूटा हुआ था पर से किसी अज्ञात चोर द्वारा नगदी रकम एक हजार रूपये तथा एक मोबाईल फोन कीमती 1500 रुपये को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी अंजोरा में अपराध कमांक 524/2025 धारा 331 (5) 305 बीएनएस कायम कर विवेबना में लिया गया। उपरोक्त चोर के संबंध में मुखबीर लगाकर पतातलास की जा रही थी कि रात्रि गस्त दौरान पप्पू होटल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मिलने से चौकी लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर दीवाल फांदकर अंदर घुसकर ताला तोड़कर नगदी रकम तथा मोबाईल फोन को चोरी करना तथा घर के बाहर लोगों की आवाज आने पर उपरोक्त वाहन से भागना बताया गया। भागकर उपरोक्त वाहन को पकड़े जाने के डर से शिवनाथ नदी ब्रिज नीचे खड़ी करना तथा चोरी किये मोबाईल, नगदी रकम को गाडी की डिक्की तथा ताला तोडने में प्रयुक्त लोहे की रॉड को अपनी उक्त गाडी में छुपाकर रखना बताया गया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त वाहन तथा चोरीशुदा माल को शिवनाथ नदी के नीचे ब्रिज से बरामद किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजोरा उनि खेलन सिंह साहू व प्र.आर. राकेश सिंह, प्र.आर. सूरज पांडेय, आर रोमनाथ विश्वकर्मा, संजय निर्मलकर, राजकिरण ठाकुर की अहम भूमिका रही।
अपराध कमांक – 524/25
धारा – 331(3) 306 बीएनएस
नाम पता आरोपी – दीपक वर्मा उर्फ जीतु पिता नकुल उम्र 27 वर्ष साकिन शीतलापारा मकान नंबर 6/744 सूहा तालाब के पास को रामनगर रायपुर (ग) हाल शांति नगर गायत्री मंदिर के पास देवांगन के किराये के मकान में थाना मोहनगर जिला दुर्ग
गिरफ्तारी दिनांक – 30/10/25
बरामद संपत्ति – एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन कीमती 1,500/- रुपए, नगदी रकम 1,000/- रूपये तथा घटना में प्रमुक्त वाहন महिन्दा अल्का प्लस कमांक सीजी 04 कयूबी 2166 लोहे का राड जुमला कीमती 3,02,500/- रूपये



