छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
दुर्ग के मोती कंपलेक्स के सामने बनेगी हाईटेक मल्टी लेवल पार्किंग, एक साथ पार्क हो पाएंगे 250 कारे!

दुर्ग – दुर्ग नगर निगम अंतर्गत मोती कंपलेक्स के सामने अंग्रेजों के जमाने के पुराने व जर्जर भवनों को तोड़कर मल्टी लेवल कर पार्किंग बनाया जाएगा.
3603 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण में 20 करोड़ 47 लोक 58 रुपए खर्च किया जाएगा. पार्किंग में बेसमेंट वर्क ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन मंजिला निर्माण किया जाएगा जिसमें एक साथ ढाई सौ कर खड़े किए जा सकेंगे.
मल्टीलेवल पार्किंग का प्राण शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है मुख्यमंत्री ने जल्दी स्वीकृत का भरोसा दिलाया है – देवनारायण चंद्राकर,प्रभारी लोककर्म,नगर निगम दुर्ग.