खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सूर्य रथ की शुरुआत!

– षिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

– जानिए कब-कब और कहॉं-कहॉं जाएगा सूर्यरथ

दुर्ग, 09 सितंबर 2025 – दुर्ग जिले में आज ‘‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ के प्रचार-प्रसार के लिए ‘सूर्य रथ’ की शुरुआत की गई। शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने विद्युत नगर दुर्ग स्थित अपने निवास स्थान से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो लोगों को योजना के लाभों के बारे में जानकारी देगा और सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। शिक्षा मंत्री ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से राहत दिलाएगी। सूर्य रथ द्वारा सुबह 09 बजे से रात 06 बजे तक योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्रदान करने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर रजिस्ट्रेशन करने में सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय खंडेलवाल, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री जे.जगन्नाथ प्रसाद एवं श्री आर.के.मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री आर.के.दानी एवं श्री एस.के.महादुले, सहायक अभियंता श्री डीलेन्द्र देशमुख एवं श्री महेन्द्र कुमार साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

सूर्य रथ का कार्यक्रम
09 सितंबर 2025ः सूर्य रथ ने बोरसी जोन के विद्युत नगर से अपनी यात्रा शुरु की।
10 सितंबर 2025ः जवाहर नगर जोन के विभिन्न स्थानों जैसे एसएएफ सबस्टेशन, मोहन मिष्ठान, सिंधिया नगर, जवाहर नगर, जयंती नगर, मुखर्जी नगर, आर्यनगर, हरनाबांधा एवं आसपास के क्षेत्र में शार्ट विडियो एवं सूचनात्मक सामाग्री के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा।
11 सितंबर 2025ः बघेरा जोन के महेश कॉलोनी, ऋषभ ग्रीन सिटी, अमर हाइट्स, बघेरा बस्ती, रामनगर, चंडी मंदिर रोड, शिवपारा, गवली पारा, शक्ति चौरा एवं आसपास के क्षेत्र। दुर्ग शहर जोन के डिपरापारा, रिषभ नगर, मिल पारा, गंजपारा, शनीचरी बाजार, इंदिरा मार्केट, शिक्षक नगर, तकिया पारा, स्टेशन रोड, राजेन्द्र पार्क, मालवीय नगर चौक, पांच बिल्डिंग का क्षेत्र, रायपुर नाका का क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र में सूर्यरथ पहुंचेगा।
12 सितंबर 2025ः सुपेला जोन के कॉंट्रेक्टर कॉलोनी, रामनगर, संजय नगर, पीडी परिसर, चंद्रा-मौर्या टॉकिज, घड़ी चौक आकाष गंगा सुपेला, गदा चौक एवं आसपास के क्षेत्र। वैशाली नगर जोन के अवंती बाई चौक, ढांचा भवन, लोहिया रोड, कैलाश नगर, एकता चौक, गोल मार्केट, शांति नगर, सुंदर नगर, गुरुनानक रोड एवं आसपास के क्षेत्र में लोगों को योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी।
13 सितंबर 2025ः नेहरु नगर जोन के रॉयल ग्रीन, चौहान टाउन, सूर्या मॉल, केपीएस स्कूल चौक, स्मृति नगर, नेहरु नगर पूर्व एवं पश्चिम एवं आसपास के क्षेत्र। कोहका जोन के मैत्री विहार, राधिका नगर, सुंदर नगर, कृष्णा नगर, बजरंग पारा, अवंती बाई चौक एवं आसपास के क्षेत्रों मेें सूर्यरथ पहुंचेगा।
14 सितंबर 2025ः रिसाली जोन के जोरातराई, डूंडेरा, स्टेषन मरोदा, नेवई भाठा, टंकी मरोदा, कृष्णा टॉकीज रोड, तालपुरी, हुडको एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्यरथ द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
15 सितंबर 2025ः पावर हाउस जोन एवं छावनी जोन के बी.एम. षाह रोड, 18 नंबर रोड, शारदा पारा, जे.पी नगर, बैकुण्ठ धाम, श्रीराम चौक, ट्रांसपोर्ट नगर रोड, बिजली नगर, छावनी चौक, सूर्यकुण्ड तालाब, क्रिकेट स्टेडियम, घासीदास नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्यरथ दौरा करेगा।
16 सितंबर 2025ः भिलाई चरोदा जोन के डबरा पारा, उम्दा रोड, सिद्धार्थ टाउन, हाउसिंग बोर्ड, पदुम नगर, सिरसा गेट, सोमनी, मोरिद, गनियारी, सिरसा, उरला एवं आसपास के क्षेत्रों में सूर्यरथ उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट की जानकारी प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है कि सौर ऊर्जा को सुलभ बनाने और हरित ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत के लिए किसी शासकीय योजना पर आश्रित रहना न पड़े। वह स्वयं अपने छत पर रूफटाफ सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर ऊर्जादाता बने। नेट मीटरिंग के माध्यम से वह बिजली बेच भी सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2027 तक देशभर में एक करोड़ रूफटाफ सोलर प्लांट लगाने का संकल्प रखा है। छत्तीसगढ़ में 2027 तक छह लाख घरो में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार ने उदारता दिखाते हुए उपभोक्ताओं के लिए भारी सब्सिडी की घोषणा की है। अब तीन किलोवाट तक एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी उपभोक्ताओं को मिलेगी। इस योजना में 1800 करोड़ रूपए खर्च होंगे। सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय खण्डेलवाल ने बताया कि दिनांक 08 सितंबर 2025 को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दुर्ग जिले के 89, बालोद जिले के 10 एवं बेमेतरा जिले के 11 उपभोक्ताओं को स्टेट सब्सिडी राशि उनके बैंक खातों में अंतरित किया गया। इस योजना से ना केवल बिजली के बिल कम होंगे, बल्कि यह देश को हरित ऊर्जा की ओर भी ले जाएगा।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!