खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

गुरु पर्व की शुरुआत : जय सतनाम संगठन ने सेक्टर-6 में किया भव्य आयोजन, जलाए 5 हजार दीप ।

भिलाई के सतनाम भवन सेक्टर-6 में सोमवार को गुरु पर्व दिसंबर माह के पहले दिन सतनामी समाज के युवक-युवतियों ने 5 हजार दीप जलाए गए।

भिलाई। गुरु पर्व माह दिसंबर की शुरुआत में ही समाज के युवाओं के संगठन जय सतनाम युवक- युवती संगठन ने भिलाई में भव्य आयोजन रखा। सतनाम भवन सेक्टर-6 में दिसंबर माह की पहले सोमवार को 5 हजार दीप जलाए गए। सतनामी समाज के युवक-युवतियों ने बाबा गुरु घासीदास के बताए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

 

आयोजक समाज के लोगों ने बताया कि, गुरु घासीदास बाबा ने सत्य के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाया है। गुरु घासीदास बाबा के संदेशों को अपनाकर युवा वर्ग समाज को नई दिशा दे रहे हैं। समाज के वरिष्ठों का मार्गदर्शन भी हमारे लिए उपयोगी है। बाबा गुरु घासीदास ने मनखे – मनखे एक समान का नारा दिया है। सभी मनुष्य एक समान हैं, कोई छोटा या बड़ा नहीं है। ईश्वर ने सभी मनुष्यों को एक जैसा बनाया है। इसलिए जन्म के आधार पर किसी के साथ भी कोई भेद भाव नहीं होना चाहिए।

bhilai

ये लोग रहे थे मौजूद 

इस मौके पर जय सतनाम युवक-युवती समिति संगठन के प्रमुख रुपेश बारले, सुरेंद्र बाघमारे, लोकेश भारती, बँटी घृतलहरे, रोहन बरमाल, प्रीतम घृतलहरे, पंकज मारकंडे,हरेंद्र चेलक, दुष्यंत पाटिल, नीतीश धृतलहरे, हर्ष मार्कण्डेय, अभिषेक टंडन, मनीष, हिमांशु बघेल, भावेश, रुपेश, रविंद्र, रौशन,  भूपेंद्र जांगडे, झलक बांधे, रश्मि बनज, हर्षिका टंडन, ⁠बेबी टंडन, पूर्णिमा भारद्वाज,  मेघा नवरके,  गीतू बांधे, हर्षा रात्रे, प्रीति देशलहरे, सोनिया मिरी, रतना धृतलहरे, कुसुम कोशरे सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button