गुरुद्वारा-स्टेशन रोड व्यापारी संघ ने दुर्ग निगम महापौर से की सौजन्य मुलाक़ात ।

दुर्ग – प्रतिनिधि मंडल ने सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ भेंट कर महापौर का अभिनंदन किया और शुभकामनाएं दी।
गुरुद्वारा-स्टेशन रोड व्यापारी संघ ने महापौर को ,राजेंद्र चौक से शहीद चौक तक प्रस्तावित फोरलेन के निर्माण से आने वाली समस्याओं के संबंध में एक पत्र सौंपा और मांग की कि उक्त समस्याओं के शंका समाधान पश्चात ही प्रस्तावित फोरलेन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए।
महापौर जी ने इस मार्ग का स्थल निरीक्षण कर, परिस्थिति अनुसार सबके लिए उचित निर्णय का आश्वासन दिया है।
प्रतिनिधि मंडल में
संरक्षक – नरेश तेजवानी
अध्यक्ष – चंद्रभान मंघनानी
उपाध्यक्ष – निहाल रतनानी
सचिव – सुनील आहुजा
कोषाध्यक्ष – दर्शन ठाकवानी
युवा चेंबर अध्यक्ष – रवि केवलतानी
एवं कार्यकारिणी –
* पवन हसीजा
* अजय खत्री
* रवि टुटेजा
* नवीन खत्री
* चंद्रमोहन गभाने
* अमर पंजाबी
* जितेन्द्र कारिया
* हीरालाल मंघनानी
शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल की महापौर जी के साथ ही पार्षद श्री मनोज सोनी एवं श्री लीलाधर पाल जी से भी सौजन्य मुलाकात हुई।