छत्तीसगढ़दुर्ग

बृहद रोजगार मेला का आयोजन 12 सितम्बर को

दुर्ग – शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग रजत जयंती महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट सेल द्वारा बृहद रोजगार मेला 2025 का आयोजन 12 सितम्बर 2025 को आयोजित की गई है। यह कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के केबिनेट मंत्री एवं स्कूल शिक्षा, विधि एवं विधायी तथा ग्रामोद्योग के मंत्री गजेन्द्र यादव द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। वे इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराना होगा।

कार्यक्रम की संयोजक महाविद्यालय की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. पद्मावती होंगी। उनके नेतृत्व में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र और प्रशासनिक स्टाफ इस मेले के सफल आयोजन हेतु सहयोग देंगे। मेले में बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, बीपीओ, हेल्थ केयर, सुरक्षा सेवाएं और स्किल ट्रेनिंग जैसे विविध क्षेत्रों की लगभग 21 अग्रणी कंपनियां भाग लेंगी। इनमें बंदन बैंक, चोलामंडलम, एनआईआईटी, वेक्टर फाइनेंस, मुथूट माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड, श्रीराम फाइनेंस, एक्सिस बैंक, साईराम किआ मोटर्स, फ्लिपकार्ट, मेहता स्टील, टेलीपरफॉर्मेंस बीपीओ, स्क्वेयर बिजनेस सर्विस, प्रया नर्सिंग होम केयर सोसाइटी, टेक्नोटास्क, टीवीएस ट्रेनिंग एंड सर्विसेज, परिधान, धन्वंतरि आयुर्वेद, जीडीएक्स सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड सोफे इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विस, फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, एस. आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं पैरामेडिकल कॉलेज, फाइंड दक्ष, कॉन्फिडेंस मैनपावर सर्विसेज (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड और कात्यायनी इक्विपमेंट्स जैसी कंपनियां शामिल होंगी। सभी कंपनियां भर्ती काउंटर स्थापित करेंगी, जहाँ छात्र सीधे एच. आर. पेशेवरों से बातचीत करेंगे, बायोडाटा जमा करेंगे, इंटरव्यू देंगे और करियर काउंसलिंग प्राप्त करेंगे। सभी छात्रों को रजिस्ट्रेशन स्थल पर तुरंत ही पंजीयन कराने की सुवधा रहेगी। साथ ही वे गूगल फार्म भरकर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मेले में जिले के 21 शासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अन्य इच्छुक अभ्यर्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने, कौशल विकास करने और रोजगार प्राप्त करने के अवसर प्रदान करेगा। इस प्रकार बृहद रोजगार मेला 2025 का आयोजन 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे से महाविद्यालय परिसर में शुरू होगा और पूरे दिन छात्रों को रोजगार एवं कौशल विकास के अवसर प्रदान करेगा। यह आयोजन महाविद्यालय एवं जिले के युवाओं के लए रोजगार और करियर निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!