छत्तीसगढ़ में सरकारी कामकाज बंद: कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल! पढ़े ख़बर
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से कलमबंद हड़ताल शुरू कर दिया है. इन्हें राजपत्रित अधिकारियों का भी समर्थन मिला है. कर्मचारी मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज से कलमबंद हड़ताल शुरू कर दिया है. इन्हें राजपत्रित अधिकारियों का भी समर्थन मिला है. कर्मचारी मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल
छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवक एक बार फिर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. आज से कलमबंद हड़ताल शुरू हो गई है. इसके बाद भी अगर मांग नहीं मानी गई, तो अक्टूबर से बेमुद्दत हड़ताल होगी. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के इस आह्वान को राजपत्रित अधिकारियों के संगठन का भी समर्थन मिल गया है.
इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा ने बताया कि, कई वर्षों से कर्मचारी वर्ग अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन, पत्राचार और शांतिपूर्ण विरोध करता आ रहा है, लेकिन सरकार की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हुई है. ऐसे में अब कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रांतीय बैठक में अविनाश तिवारी, नंदलाल चौधरी, दिलदार सिंह मरावी, पूषण साहू, युगल वर्मा, ईश्वरी साहू, के के ध्रुव, एस के साहू, सुनील उपाध्याय, मीनू दास, नीरज शाह, राजेश गुप्ता, आर डी मेहरा सहित भारी संख्या में राजपत्रित अधिकारी उपस्थिति रहे.



