नई दिल्ली- liquor and meat sale banned: प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी ने दिशा-निर्देश दिए कि महाकुंभ के दौरान पूरे दो महीने तक प्रयागराज में मांस और मदिरा यानी शराब की बिक्री बंद रहेगी. बता दें कि कुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन और अंतिम 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा.
संगम की नदियों को लेकर निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ से पहले गंगा और यमुना नदी निर्मल हो जाएंगी. बिजनौर से बलिया तक गंगा जीरो डिस्चार्ज रहेगी. यानी नदी में कोई भी गंदगी नहीं छोड़ी जाएगी.
होम स्टे की सुविधा
यूपी सरकार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में होम स्टे को भी प्रोत्साहित करेगी. इससे स्थानीय लोगों की आय बढ़ेगी और श्रद्धालुओं को भी सुविधा रहेगी.
10 दिसंबर तक की डेडलाइन
इस बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों के लिए डेडलाइन भी तय कर दी है. उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर तक कुंभ मेल से संबंधित सभी तैयारियां पूरी हो जाएं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित होगा.