
-केंद्र और राज्य सरकार आर्थिक सहायता की घोषणा करे
-दिनेश मीरानिया के परिवार को राज्य सरकार दो करोड रुपए की सहायता जारी करे- कन्हैया
रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने पहलगाम के हमले में मारे गए पर्यटकों को शहीदों का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आर्थिक सहायता जारी करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि हमले में चुन चुन कर विभिन्न परिवारों के मुखियाओं को मारा गया है ,उनकी शहादत को केंद्र सरकार शहीद का दर्जा प्रदान कर श्रद्धांजलि और सम्मान प्रदान करें । केंद्र सरकार मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता जारी करने की भी घोषणा करें क्योंकि मृतकों में सभी अपने-अपने परिवार के मुखिया थे उनके परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने से परिवार को संबल मिलेगा । अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर के शहीद दिनेश मीरानिया के परिजनों को दो करोड रुपए की सहायता राशि जारी करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार स्व दिनेश को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें ।