प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी: नया रायपुर से दुर्ग तक चलेगा लाइट मेट्रो, ट्रैफिक के परेशानी से मिलेगा राहत! रायपुर महापौर ने इस प्रोजेक्ट की दी जानकारी. पढ़े खबर
आधुनिक बैटरी से चलने वाली ट्रेन के लिए मास्को की कंपनी से करार.
रायपुर महापौर ने मास्को में रूस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ किया लाइट मेट्रो परियोजना का मौका,500 करोड़ के लागत से बनेगा पूरा प्रोजेक्ट.
रायपुर – नया रायपुर से भिलाई के बीच यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने को उद्देश्य से एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. रायपुर महापौर ने मास्को में रूस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और मेयर के साथ मिलकर लाइट मेट्रो सुविधा को लेकर एक महत्वपूर्ण MOU( मेमोरेंडम ऑफ अंदर स्टैंडिंग ) साइन किया है. इस परियोजना के अंतर्गत नया रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी, जिससे दैनिक यातायात में सुधार होगा. इस समझौते के बाद मास्को की तकनीकी टीम जल्द ही रायपुर का दौरा करेगी और आवश्यक रिपोर्ट एवं सर्वे तैयार करेगी.
रायपुर महापौर ने बताया कि अगस्त 2022 में मास्को में आयोजित इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिति में बताओ और स्पीकर आमंत्रित किया गया था. इस सम्मेलन में महापौर ने अर्बन रेल ट्रांसपोर्ट पर अपने विचार रखे और रायपुर की आवश्यकता के अनुरूप लाइट मेट्रो और मोनो रेल परियोजना की संभावनाओं पर चर्चा की थी.
3 साल से कर रहे थे प्रयास अब मिली सफलता –
या MOU सिर्फ एक दिन का परिणाम नहीं है, 2021 से लेकर 23 में लगातार प्रयासों के बाद अब जाकर यह संधि हो पाई है. मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और रायपुर महापौर के बीच इस MOU को साइन किया गया है. महापौर ने बताया कि 2022 से 2024 तक मास्को में हुए इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट सबमिट में शामिल होकर रायपुर के विकास के लिए लगातार प्रयास किए गए जिसका परिणाम अब सामने आया है.
एक बार में 350 यात्री कर सकेंगे सफर –
लाइट मेट्रो की सुविधा से शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा एक बार में 250 से 350 लोग लाइट मेट्रो में सफर कर सकेंगे.इस परियोजना से राजधानी रायपुर के अलावा आसपास के शहरों से भी रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.