Uncategorized

छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, 1009 नए पदों पर होगी भर्ती!

छत्तीसगढ़ सरकार ने जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मनिंद्रगढ़ और गीदम (दंतेवाड़ा) में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण को मंजूरी दी है. इनमें अलग-अलग पदों पर भर्ती होने वाली है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने और युवाओं को नए अवसर प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने प्रदेश के मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी कॉलेजों में 1124 नए पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी है. इन सभी पदों पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था को और भी विस्तार मिलेगा.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में विस्तार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए नए पदों की स्वीकृति दी गई है. राज्य गठन के समय केवल एक मेडिकल कॉलेज था. आज पूरे प्रदेश में मेडिकल, नर्सिंग और फिजियोथैरेपी संस्थानों का जाल बिछ चुका है. यह निर्णय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा और प्रत्येक जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा. इससे मेडिकल के क्षेत्र में और बेहतर कार्य होगा.

स्वास्थ्य संस्थानों में स्वीकृत पद

  • मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ – 39 पद
  • डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, रायपुर – 1 पद
  • मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर – 20 पद
  • गवर्नमेंट फिजियोथेरेपी कॉलेज, जगदलपुर, जशपुर और मनेंद्रगढ़ प्रत्येक में 36 पद – कुल 108
  • मनेंद्रगढ़, जशपुर, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग और जगदलपुर में नए फिजियोथेरेपी कॉलेज- 216
  • दंतेवाड़ा, मनेंद्रगढ़, कुनकुरी-जशपुर में नए मेडिकल कॉलेज प्रत्येक में 60 पद – कुल 180 पद
  • जांजगीर-चांपा में नया मेडिकल कॉलेज – 60 पद
  • कबीरधाम में नया मेडिकल कॉलेज – 60 पद
  • सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिलासपुर – 55 पद
  • रेडियोथेरेपी विभाग, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर – 7 पद
  • दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर और जशपुर नर्सिंग महाविद्यालय – कुल 210 पद
  • नया रायपुर, पुसौर-रायगढ़, जांजगीर-चांपा और कुरूद-धमतरी में नया नर्सिंग महाविद्यालय – कुल 168 पद

1,390 करोड़ से बनेंगे 6 नए मेडिकल कॉलेज

छत्तीसगढ़ सरकार ने जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, मनिंद्रगढ़ और गीदम (दंतेवाड़ा) में चार नए सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण को मंजूरी दी है. इसके साथ और दो अन्य स्वास्थ्य भवनों के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है. इन 6 परियोजनाओं को कुल 1,390 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. यह फैसला नया रायपुर में हुई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) की 51वीं बैठक में लिया गया. अब टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार

स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे विस्तार पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इन पदों की स्वीकृति से चिकित्सा शिक्षा के बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा तथा विभिन्न विशेषज्ञताओं में राज्य की क्षमता बढ़ेगी.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!