
दुर्ग – जिले के नेवई डैम में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 17 साल के अरविंद कोसले की पानी में डूबने से मौत हो गई। भिलाई छावनी क्षेत्र के कैंप 1 निवासी अरविंद, दोस्तों के साथ नहाने डैम गया था। मौसम अच्छा था, सभी नहा रहे थे, तभी दो दोस्त गहराई में चले गए।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव की कोशिश की, जिसमें एक को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अरविंद लहरों में समा गया।
मामले की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची। टीम प्रभारी ईश्वर खरे के नेतृत्व में राजू महानंद, भूपेंद्र सिंह, थानेश्वर, महेश गंधर्व, दिलीप कुमार, रमेश कुमार और विनय यादव ने कई घंटे डाइविंग कर शव को खोजा और बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। दोस्तों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।