इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नेवई पुलिस नें संबलपुर ओड़िशा से दबोचा

दुर्ग – दुर्ग पुलिस अंतर्गत थाना नेवई की टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को संबलपुर उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रकाश चंद पाढी ने प्रार्थी योगेश कुमार साहू और अन्य लोगों से एमसीएक्स कंपनी में निवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी की थी।
घटना की जानकारी:
– आरोपी संतोष कुमार आचार्य और प्रकाश चंद पाढी ने एमसीएक्स कंपनी में निवेश करने के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे थे।
– आरोपियों ने निवेशकों को 3 से 7 प्रतिशत मासिक लाभांश और निवेश राशि के एवज में बांड पेपर देने का झांसा दिया था।
– जब निवेशकों ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपियों ने उन्हें भुगतान नहीं किया और पैसे गबन कर लिए।
पुलिस की कार्रवाई:
– पुलिस ने आरोपी प्रकाश चंद पाढी को संबलपुर उड़ीसा से गिरफ्तार किया है।
– मुख्य आरोपी संतोष कुमार आचार्य पहले से ही उड़ीसा में एक अन्य मामले में गिरफ्तार है और दुर्ग के मामले में भी उसकी पेशी तिथि 6 अक्टूबर 2025 को है।
आरोपी की गतिविधियां:
– आरोपी प्रकाश चंद पाढी ने अपने खाते में और बाद में अपने अन्य खाते में ज्यादा लेनदेन होने की बात कहकर आरोपियों ने निवेशकों का पैसा अपने खाते में जमा