दुर्ग जनपद CEO के खिलाफ FIR की मांग: दुर्ग जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष संग नेताओं नें SP से की शिकायत! पढ़े ख़बर

दुर्ग – दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश ठाकुर और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत में मांग की गयी है की दुर्ग जनपद पंचायत के सीईओ रुपेश पांडेय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
कांग्रेस नेताओं नें बताया की रुपेश पांडेय ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बातों वाली वीडियो को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस में लगाया और जनपद सदस्यों वाली व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी।वीडियो में महात्मा गांधी को और उनके खिलाफ तमाम तरह की आपत्तिजनक बातें कही गई हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष का बयान:
– राकेश ठाकुर ने कहा कि इस मामले में एफआईआर होनी चाहिए और दुर्ग जनपद सीईओ के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
– उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के बारे में किसी को भी गलत बोलने का कोई हक नहीं है और उनके अपमान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
– कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।