दुर्ग जनपद : 15वें वित्त आयोग की राशि से वंचित विपक्षी सदस्य भड़के, जानिए क्या है पूरा मामला?

दुर्ग – दुर्ग जनपद पंचायत के 11 सदस्यों को पंद्रहवें की राशि से वंचित रखे जाने पर आज आयोजित सामान्य सभा बैठक में विपक्षी सदस्य जमकर बिफरे मामले में बहस के बीच ही जनपद अध्यक्ष ने सभा समाप्ति की घोषणा कर दी। इससे नाराज विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष व सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।हमारा क्षेत्र छग व दुर्ग जनपद क्षेत्र में है या नहीं: बैठक की शुरुआत में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया पश्चात 15वें वित्त को लेकर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने योजना के तहत राशि वितरण में भेदभाव का मामला उठाया सदस्य ढालेश साहू ने जनपद सीईओ से जानना चाहा कि वे मामले में क्या कर रहे हैं इस पर सीईओ ने कहा कि सभी सदस्य उनके लिए सम्मानीय है।
15 वें वित्त की राशि कावितरण बहुमत के आधार पर किया गया है। तब श्री साहू ने इस संबंध लिखित में जानकारी देने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन 11 सदस्यों को 15 वें वित्त की राशि से वंचित किया गया है उनका क्षेत्र छग व दुर्ग जनपद क्षेत्र में आता है या नहीं यदि उनके क्षेत्र के विकास के लिए योजना के तहत पैसा क्यों नहीं दिया जा रहा है, तभी बहस के बीच अध्यक्ष ने सभा समाप्ति की घोषणा कर दी। वहीं 15वें वित्त से 11 सदस्यों को पृथक रखे जाने पर सदस्य संतोषी देशमुख व प्रतिभा देवांगन के बीच भी तीखी नोंक झोंक हुई।
कार्ययोजना से हटकर किसके आदेश पर जोड़ा जा रहा नया कार्य इसके पूर्व सदस्यों ने कहा कि मनरेगा सेल प्रोजेक्ट के तहत ग्राम पंचायत प्रस्ताव के आधार पर एक साल की कार्य योजना तैयार कर जनपद पंचायत से जिला पंचायत को भेजा जाता है। तब कार्य स्वीकृति प्रस्ताव केआधार पर बने कार्ययोजना के अनुसार कार्य स्वीकृत किया जाता है मगर कार्ययोजना से हटकर नया कार्य किसके आदेश पर जोड़ा गया जबकि इसमें बदलाव होता नहीं है। मामले में उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा से मार्गदर्शन देने की मांग की मगर उनके जवाब सुन विपक्षी सदस्य अचंभित रह गए।