डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के पारिवारिक मिलन समारोह का हुआ आयोजन ! पढ़े क्या कुछ रहा ख़ास
– सांसद विजय बघेल व विधायक हुए शामिल
– युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ हुआ सम्मान समारोह
दुर्ग – दुर्ग के गंजपारा गंज मंडी में छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज का आज पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल हुए। सांसद ने कहा कि समाज की एकता एवं समाज को मजबूत बनाने के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एक-दूसरे से परिचित होते हैं और रिश्ता शीघ्र तय होने में समाज का सहयोग प्राप्त होता है. साथ ही मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व विधायक अरुण बोरा ,रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा ,बालोद विधायक संगीता सिन्हा,, प्रांतीय अध्यक्ष युवराज सिन्हा,, प्रांतीय महामंत्री रिखीराम सिन्हा जी मुख्य रूप से मौजूद रहे, आज के आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने आयोजन के संबंध में बताया कि आज युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक मिलन का कार्यक्रम है , जिसमें 5000 से अधिक लोगों के लिए व्यवस्था रखी है,,, और आज का कार्यक्रम बहुत ही सफल तरीके से आयोजित किया गया है,, आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से यहां लोग उपस्थित हुए है और सभी के लिए खास व्यवस्था रखी गई है.