रायपुर- रविवार की शाम नुक्कड़ कैफे में “फर्जी मुशायरे” का आयोजन किया गया, जहां स्टैंड अप कॉमेडी और शायरी के हुनर का मज़ेदार संगम देखने को मिला। जहां टॉमसन गौर, दिव्यजीत सिंह और हर्ष दुबे ने मजाकिया अंदाज में लोगों को लोटपोट किया, वही पल्लवी विश्वकर्मा और सना तमकीन उर्फ़ “शायरा नूरी” के नज़ाकत भरे अंदाज़ और तंज़िया शायरी ने दर्शकों को ठाहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। किसी ने मीम ट्रेंड पर शायरी सुनाई तो किसी ने बेतुकी तुकबंदी से लोगों का मनोरंजन किया।