बिहारकांग्रेसबिहार चुनाव 2025बीजेपी

प्रचंड बहुमत के बाद भी नीतीश कुमार के CM बनने पर सस्पेंस! पढ़े खबर

विनोद तावड़े के बयान के बाद लगने लगी अटकलें

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

बिहार चुनाव के इतिहास में बीजेपी ने अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन किया है.

Bihar Election 2025: बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अप्रत्याशित सीटें जीतकर सभी को चौका दिया है. इसी के साथ ही अब बिहार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े के बयान के बाद तरह-तरह की सियासी अटकलें लगाई जाने लगी हैं. जानिए तावड़े ने ऐसा क्या बयान दिया है?

‘सभी सहयोगी दल मिलकर तय करेंगे मुख्यमंत्री’

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बिहार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके बयान के बाद बिहार में मुख्यमंत्री बनने को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. तावड़े ने कहा, ‘बिहार में हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. अब मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये एनडीए के सभी सहयोगी 5 दल मिलकर तय करेंगे. पांचों दल आपस में मिलकर सर्वसम्मिति से मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे.’

BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव के 14 नवंबर को रिजल्ट आ गए हैं. इसमें एनडीए की प्रचंड बहुमत आई है. एनडीए के सभी दलों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बिहार एनडीए के सहयोगियों में बीजेपी और जेडीयू के अलावा लोजपा(आर), HAM और आरएलएम शामिल हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बिहार चुनाव के इतिहास में बीजेपी ने अब तक सबसे शानदार प्रदर्शन किया है.

प्रचंड बहुमत पर PM मोदी ने गमछा लहराया

बिहार में NDA की बहार आ गई है. प्रदेश की 243 विधानसभा सीट में से 202 सीट पर NDA बढ़त बनाए हुए. बिहार से लेकर दिल्ली तक इस प्रचंड जीत का जश्न मनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाकर और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मना रहे हैं. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे हैं. PM मोदी गमछा लहराते हुए पहुंचे और हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस दौरान मखाने की माला से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!