छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर सूटकेश हत्याकांड :क्यों हुई हत्या,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,दिल्ली एयरपोर्ट से आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार!

रायपुर के सूटकेश हत्याकांड में पुलिस ने वकील और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वकील ने अपने क्लाइंट से 30 लाख रुपये हड़पे थे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले दिनों सूटकेश में मिली लाश के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने एक वकील और उसकी पत्नी समेत 4 लोगों गिरफ्तार किया है. हत्या करने वाले वकील दम्पत्ति को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. वहीं लाश ठिकाने लगाने में मदद करने वाले दो लड़कों को रायपुर से गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस ने पूरी शाजिस का पर्दाफाश कर दिया है.

दरअसल 23 जून को रायपुर के थाना डी.डी. नगर इलाके की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित किराए के फ्लैट में एक विकलांग व्यक्ति की हत्या कर उसका शव ट्रॉली बैग में भरकर टिन की पेटी में सीमेंट डालकर फेंक दिया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक की पहचान किशोर पैकरा निवासी हांडीपारा, एचएमटी चौक रायपुर के रूप में हुई है.

 

मामले में पुलिस ने वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का कारण पैसों का विवाद बताया जा रहा है. टिन की पेटी के अंदर सूटकेश में मिली लावारिस लाश बेहद बुरी हालत में थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी थी.

 

क्लाइंट के पैसे और जायदाद हड़पने के लिए वकील ने की हत्या

 

रायपुर पुलिस के मुताबिक  मृतक किशोर पैकरा की एक जमीन का सौदा 30 लाख रुपये में हुआ था, जिसमें वकील अंकित को 2 लाख रुपए कमीशन मिला था. इसके अलावा मृतक ने अपनी विवादित संपत्तियों के निपटारे और अन्य मामलों के लिए वकील को 10 लाख रुपये दिए थे.

 

इस रकम को आरोपी ने निजी उपयोग में खर्च कर दिया. जब मृतक किशोर लगातार पैसे की वापसी की मांग करने लगा, तो आरोपी परेशान हो गया और अपनी पत्नी शिवानी शर्मा के साथ उसकी हत्या की साजिश रच डाली. 21 जून की सुबह आरोपी अंकित उपाध्याय मृतक को बहाने से अपने किराए के कमरे में ले गया. वहां उसकी पत्नी शिवानी शर्मा भी मौजूद थी. आरोपियों ने किशोर को पहले पोहा खिलाया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी.

 

लाश को ठिकाने लगा दिल्ली फरार हो गए थे

 

पुलिस के मुताबिक किशोर की हत्या करने के बाद आरोपी वकील अंकित और उसकी पत्नी  शिवानी ने शव को ट्रॉली बैग में डालकर उस पर सीमेंट छिड़क दिया था. उसके बाद टिन की पेटी में सूटकेस को बंद कर 23 जून की सुबह रायपुरा इलाके में फेंक दिया  था. 23 जून की शाम आरोपी दम्पति रायपुर से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली फरार हो गए थे. पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दोनों को गिरफ्तार किया.

 

पत्नी ने किया था हत्या करने से मना

 

जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर जब अंकित को पैसे वापस करने को लेकर लगातार टोकने लगा तो उससे परेशान होकर अंकित ने किशोर को मारने का प्लान बनाया. अंकित ने ये बात अपनी पत्नी शिवानी शर्मा को बताई. पहले तो शिवानी ने अंकित को मर्डर करने से मना किया, लेकिन अंकित के बार बार कहने और मर्डर का फूल प्रूफ प्लान बताने के बाद शिवानी भी तैयार हो गई. सबसे पहले दोनों ने इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 6 हज़ार रुपए में किराए का फ्लैट लिया. फिर किशोर के पुष्तैनी मकान की सफाई करवाने के बहाने उसे फ्लैट में ले आये. जहां उन्होंने प्लान के मुताबिक मृतक किशोर की हत्या कर दी.

 

लाश ठिकाने लगाने दो लड़कों की ली मदद

 

पुलिस के मुताबिक किशोर की आरोपी अंकित और शिवानी ने सूटकेश में लाश को डाला और बदबू दबाने के लिए ऊपर से सीमेंट घोल कर डाल दिया. इसके बाद सूटकेश को टिन की पेटी में बंद कर दिया. लेकिन सीमेंट जमने के कारण टिन की पेटी बहुत भारी हो गई. जो अंकित और शिवानी से नहीं उठी. जिसके बाद अंकित ने मदद के लिए अपने परिचित विनय यदु और सूर्यकांत यदु को बुला लिया. अंकित ने दोनों को मर्डर की बात बताई और भरोसा दिलाया कि उन्हें कुछ नहीं होगा. फिर दोनों की मदद से पेटी को कार में रख कर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया.

 

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

जांच के बाद मिले सबूत और प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही के आधार पर पुलिस ने आरोपी वकील दंपति और उनके साथ देने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है . अब पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी. इसके बाद सभी को क्राइम सीन पर ले जाकर पूरी वारदात का री -क्रिएशन किया जाएगा.

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!