Durg: नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, अचानक आए झटके, डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान
दुर्ग जिले में नसबंदी कराने आईं दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. दोनों ही महिलाएं दो-दो बच्चों की मां थी. शुरुआती जांच में इंजेक्शन के रिएक्शन की आशंका जताई जा रही है, वहीं परिजन डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

Durg: दुर्ग जिले में नसबंदी कराने आईं दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. दोनों ही महिलाएं दो-दो बच्चों की मां थी. शुरुआती जांच में इंजेक्शन के रिएक्शन की आशंका जताई जा रही है, वहीं परिजन डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, अचानक आए झटके
पहला मामला बजरंग नगर निवासी 28 वर्षीय पूजा यादव का है. वह दो बच्चों की मां थी और परिवार नियोजन के तहत शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे जिला चिकित्सालय पहुंची थी. नसबंदी ऑपरेशन के बाद शाम लगभग 4 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. बताया गया कि पूजा को तेज झटके आने लगे और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई.
डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान
पति विकास यादव ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही से उसकी पत्नी की जान गई है. दूसरा मामला सिकोला भांठा निवासी 26 वर्षीय किरण यादव का है. उसने शनिवार सुबह सिजेरियन डिलीवरी के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया था. शाम को उसने भी नसबंदी करवाई, जिसके कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने बताया कि किरण पूरी तरह स्वस्थ थी, लेकिन इंजेक्शन लगने के कुछ ही मिनटों बाद उसे झटके आने लगे और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.
दुर्ग जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इंजेक्शन के रिएक्शन की संभावना सामने आई है. इंजेक्शन के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या था? फिलहाल दोनों मामलों की जांच की जा रही है. इस घटना से जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई है और स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.



