दुर्ग ग्रामीणछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम खोपली को 48.44 लाख के विकास कार्यों की सौगत दी!

 

 

– हमरी सरकार का एक ही लक्ष्य है अन्तिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना – ललित चंद्राकर

 

दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम खोपली में आयोजित विभिन्न मदो से निर्मित होने वाले विकास कार्यों की भूमिपूजन व किसान कुटीर लोकार्पण कार्य क्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर खोपली सरपंच मंजू वर्मा उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत महामंत्री पुकेश चंद्राकर बूथ अध्यक्ष सुभम वर्मा
देवेन्द्र भारती रमाकांत चंद्राकर संतोष साहू सांसद प्रतिनिधी राजू साहू विधायक प्रतिनिधी अखलेश चंद्राकर
शामिल हुआ.


कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर मां भारती छत्तीसगढ़ महतारी,भगवान बलराम के छायाचित्र पर माल्या रोपण कर किया विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया ।

विभिन्न भूमि पूजन विकास कार्य समुदाय के लिए मिट्टी मुरूम रोड की मरमत व रखरखाव अमृत बाई के खेत से श्मशान घाट तक सड़क निर्माण कार्य 6.39लाख रूपये मेन रोड से गौठान तक सड़क निर्माण 9.67लाख रूपये दिन बंधु के खेत से भीखम के खेत तक सड़क निर्माण 8.02लाख रूपये बांधा तालाब में अमृत सरोवर निर्माण कार्य कुर्मी समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 14.54लाख रूपये से निर्मित होने वाली नवीन विकास कार्यों का आज भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा* की क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए पैसा की कमी नहीं होगा आप सब ने प्यार व आशीर्वाद देकर क्षेत्र के विकास के लिए मुझे विधायक बनाए हो तो मेरा भी कर्तव्य बनता है कि क्षेत्र का विकास हो और हमारा विधान विधानसभा क्षेत्र एक माडल के रूप में विकसित हो और मोदी जी के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करे और हम फिर से भारत को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बना सके।छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार बनते ही विकास कार्यों में गति आई है भारतीय जनता पार्टी जो कहती हैं वो कर के दिखाने वाली पार्टी है छत्तीसगढ़ में भाजपा माननीय विष्णु देव जी की सरकार बनते ही सरकार द्वारा बड़े निर्णय लिए गए। “मोदी की गारंटी” संकल्प पत्र के अनुरूप कार्य करते हुए श्री साय जी की सरकार ने मात्र 6 महीने में ही ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की, 2 साल का बकाया बोनस ₹3716 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए पक्के आवास की स्वीकृति दी, महतारी वंदन योजना से 70 लाख से ज्यादा माताओं-बहनों को प्रति माह ₹1000 की सहायता राशि सुनिश्चित कर प्रदेश की सरकार ने अद्भुत कार्य किया है। सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हुआ है। हमरी सरकार का एक ही लक्ष्य है अन्तिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचना।..
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ* कार्यकर्ता चंदू देवांगन, रूपेश पारख सतीश चंद्राकार करण देशमुख,संतोष कौशिक,रवि चंद्राकर,पवन साहू संतोष साहू, टुमन चंद्राकर रमेश वर्मा रमेश साहू मोहन पटेल धनश्याम चंद्राकर, कार्तिक, हरिश यादव , जीवन साहू, लता सोनवानी, दानेश्वर देशमुख, नरेन्द्र साहू, देवेन्द्र भारती, लक्ष्मी बंजारे, रामाकांत चंद्राकर बाबूलाल ,जीवन लाल साहू लूमेश्वर चंद्राकर तुला राम साहू खुमान साहू खुबीराम साहू लक्ष्मीनारायण साहू बाबू लाल साहू विनोद,माधो लाल साहू रूपनारायण वर्मा साहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button