छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

नगपुरा में आयोजित हरेली महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर!

खेती-किसानी से जुड़े पारंपरिक कृषि औजारों की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अच्छी फसल, हरियाली एवं समृद्धि की मंगलकामना की

हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की हरियाली, संस्कृति और एकता का पर्व – विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग – दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत युवा स्टार क्लब एवं समस्त ग्रामवासियों नगपुरा के संयुक्त तत्वावधान में हरेली महोत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से किया गया इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर खेती-किसानी से जुड़े पारंपरिक कृषि औजारों की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में अच्छी फसल, हरियाली एवं समृद्धि की मंगलकामना की। तत्पश्चात पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। महिला स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा सुस्वादु पारंपरिक व्यंजन भेंट कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की मिठास और आत्मीयता का परिचय दिया।
आयोजन समिति की ओर से विधायक महोदय जी का पारंपरिक खुमरी पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पहली तिहार,हरेली, की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति में हरेली तिहार का विशेष स्थान है। सावन महीने की पहली अमावस्या को मनाया जाने वाला यह पर्व न केवल हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है, बल्कि कृषि आधारित जीवनशैली, पारंपरिक आस्था और सामाजिक समरसता का उत्सव भी है यह पर्व उस समय आता है जब किसान अपने खेतों में बीज बो चुके होते हैं और अच्छी बारिश की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। इस दिन हल, कुदाल, गैंती जैसे कृषि उपकरणों की पूजा कर प्रकृति और श्रम के प्रति आभार प्रकट किया जाता है।
*आगे श्री चंद्राकर ने कहा, पशुधन की सुरक्षा और कल्याण की कामना के लिए भी विशेष परंपराएं निभाई जाती हैं। किसान सुबह अपने पशुओं को गेहूं के आटे की लोई बनाकर खिलाते हैं। राउत समाज के चरवाहे जंगल से लाई गई जड़ी-बूटियों को उबालकर गौठान में पशुओं को पिलाते हैं, जिससे वे रोगमुक्त रहें। इसके बदले किसान उन्हें चावल, दाल आदि भेंट स्वरूप प्रदान करते हैं। यह परंपरा ग्रामीण जीवन में सामूहिकता, सेवा भावना और पारंपरिक ज्ञान की मिसाल है।*

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू, सरपंच सरोज भूपेन्द्र रिगरी अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमेश्वर राजू उपसरपंच नरेन्द्र निषाद ओंकार देवांगन सोसाइटी अध्यक्ष मुकेश मंडाले स्टार क्लब अध्यक्ष आकाश सेन उपाध्यक्ष इलेश्वर गायकवाड़ कोमल धनकर रंजीत निषाद खिलेंद्र साहू, राकेश यादव संदीप जैन बलराम कौशिक लोकेश सिन्हा, टोप सिंह पारकर, विनोद देवांगन हेमंत साहू, रमेश सूर्यवंशी, गौतम यादव संजय देशमुख रविंद्र सिन्हा महिला अध्यक्ष सरस्वती निषाद ज्योति निर्मलकर नीता गायकवाड भुवनेश्वरी देशमुख ममता चौहान केसर देवांगन प्रिया साहू ममता देवांगन आशा बाई साहू
नारायण सप्रे, संतराम यादव, मिनी केतन यादव, विजय मढ़रिया, लोकेश सिन्हा, डोमार देशमुख, भानू धनकर, रामजी निषाद, रितेश चौहान, अंकित सेन, लोकेश धनकर, विशाल घुघवारे, किशोर निषाद, नरेन्द्र निषाद, जशवंत गोस्वामी, अनिल टंडन, नरेन्द्र सूर्यवंशी, सूरेन्द्र धनकर, खिलेश्वर सिन्हा, मुकेश माण्डले, गवेन्द्र देवांगन, मंटू माण्डले, देवीशंकर गुप्ता, सुशील निर्मलकर, बसंत साहू, सुरेश सिन्हा शंकर चौहान, बहुरसिंह सिन्हा, पावन महतेल, खेमलाल देशमुख, अखिलेश मढ़रिया, चेतन यादव, महेश धनकर, रोहित सांडिल्य, ओंकार देवांगन, अजय जोशी, हेमेन्द्र साहू, दिनेश देवांगन, सुजित देशमुख, हेमंत साहू, राहुल देवांगन, दामेश सूर्यवंशी, युवराज धनकार, महादेव यादव, कुलेश्वर देवांगन, मनीष यादव, दिलेश देवांगन, पुकेश्वर यादव, रूपेन्द्र रिगरी, बिट्टू धनकर, जीतू धनकर, राधेश्याम साहू, राम सिंह ढीमर, भागवत साहू, दुष्यंत साहू, जीवन देशलहरे, साहिल खान, दशरथ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!