छत्तीसगढ़दुर्ग

अवैध धन अर्जित करने के नियत से मोबाईल पर वाट्सएप के माध्यम से सट्टा खेलने और खिलाने वाले एक अन्य फरार आरेापी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।

 इससे पहले 04 आरोपीगणो को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।

 आरोपी धन सिंह देवांगन से 01 मोबाईल, 95 हजार रूप्ये नगद एवं चेक तथा सट्टा के पैसो का लेन देन का स्क्रीन शॉट किया गया जप्त।

दुर्ग – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.09.2025 को जरिये मखबीर सूचना मिली की रामनगर मुक्तिधाम शासकीय स्कूल के पास कुछ लोग कल्याण, राजधानी नाम सट्टा गेम मे अंको पर पैसे रूये का दाव लगाकर सट्टा खेल एवं खिला रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर पहुॅचने पर कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 04 आरोपियों को पकड़ा गया।आरोपीगणों के कब्जे से 01 नग किपेड मोबाईल, 03 नग एन्ड्राईड मोबाईल, जिसमें करीबन 35 लाख रूप्ये का सट्टा खेलने एवं खिलाने के वाट्सएप चैट मिले है तथा नगदी 6000/- रूप्ये को समक्ष गवाहो के कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणें का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी (01) आजम अहमद पिता इफ्तेखार अहमद उम्र 35 वर्ष साकिन शॉप न0 66 सेक्टर-7 भिलाई (02) विकास शर्मा पिता मोहन प्रसाद उम्र 38 वर्ष साकिन ग्रिनवेली जुनवानी ए/13 मकान न0 08 सुपेला भिलाई (03) कुलेश्वर कुमार साहू उर्फ कुल्लु पिता प्यारेलाल उम्र 45 वर्ष साकिन रामनगर साहु पारा थाना वैशाली नगर (04) सुरज वर्मा पिता प्रभुराम वर्मा उम्र 62 वर्ष साकिन रामनगर मुक्तिधाम शासकीय स्कुल वैशाली नगर को दिनांक 14.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था तथा फरार आरोपी धनसिंह निवासी रूआंबाधा की पता तलाश की जा रही थी कि आरोपी के अपने सकुनत में आने की सूचना पर तत्काल पुलिस टाम द्वारा आरोपी को पकड़कर थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी धनसिंह देवांगन के कब्जे से एक नग मोबाईल, 95 हजार रूप्ये नगद एवं चेक तथा सट्टा के पैसो का लेन देन का स्क्रीन शॉट के समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी धनसिंह देवांगन पिता स्व0 जलधर देवांगन उम्र 40 वर्ष साकिन रूआबांधा बस्ती चाचा चौक थाना भिलाई नगर को दिनांक 15.09.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भुमिका रही है।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!