
भिलाई। नशीली दवा के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डबरीपारा गंगोती जिला सूरजपुर निवासी सत्य प्रकाश और डेराबस्ती फरीदनगर सुपेला प्रकाश धुर्वे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने जुनवानी चौक के पास पकड़ा से 720 नग स्पास्मो टेबलेट, 210 नग नाइट्रोटेन टेबलेट नगदी 700 रुपए, बाइक सीजी 09 जेबी 5685, मोबाइल जब्त किया गया है। कुल सामानों की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं प्रकाश धुर्वे के पास 1 किलो 200 ग्राम 1200 रुपए जब्त किया गया। पुलिस की विवेचना जारी है।