
•ऑपरेशन “विश्वास” के अंतर्गत नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही
•एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पांचवा आरोपी रिमांड में जेल दाखिल
दुर्ग – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 16/09 पद्मनाभपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जिसमें आरोपी के कब्जे से 07 नग सफेद प्लास्टिक की बोरियों में नशीली दवाई बरामद किया गया है।आरोपी वैभव खण्डेलवाल को गिर० कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड में जेल भेजा गया है।उक्त प्रकरण में आरोपी वैभव खण्डेलवाल एवं कुणाल यादव के द्वारा मेमोरेण्डम कथन में बताए गए आदित्य शर्मा निवासी बैगापारा की पतासाजी हेतु रवाना हुए थे।मुखबीर से सूचना मिला कि आदित्य शर्मा बैगा पारा मिनी स्टेडियम के पास बैठा है ।सूचना तस्दीक हेतु गवाह साथ लेकर हमराह स्टॉफ के घेराबंदी कर मुखबीर के बताए स्थान पर उक्त आरोपी को पकड़ा गया।पुछने पर अपना नाम आदित्य शर्मा उम्र 21 वर्ष पता बैगापारा गोवर्धन चौक बताया।उक्त अपराध धारा की घटना के संबंध में अवगत कराकर एनडीपीएस एक्ट में निहित प्रवधानो का पालन करते आरोपी से अल्प्राजोलम टेबलेट का 02 नग खाली डिब्बा दोनो खाली डिब्बा मे बैच नंबर T251153 लिखा हुआ है एवं अल्प्राजोलम टेबलेट का बिक्री रकम नगद 1300 रूपया गवाहो के समक्ष जप्त किया गया।पूछताछ में उसके घर से मामले में आरोपी द्वारा आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधक नशीला टैबलेट को बिक्री करता है। आरोपी के विरुद्ध पद्मनाभपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी- आदित्य शर्मा उम्र 21 वर्ष पता बैगापारा गोवर्धन चौक दुर्ग