
बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बांध के पास 6 साल का बच्चा जख्मी हालत में पड़ा मिला। बेरहमी से पीटने के कारण बच्चे के दोनों आखों में चोंट लगी है। इसके अलावा शरीर में नाखूनों के निशान भी मिले हैं। लहुलुहान मासूम लिकेश साहू को जख्मी हालत में निकुम अस्पताल ले जाया गया। जहां से इलाज़ के बाद हायर सेंटर भिलाई रेफर कर दिया गया है। वहीं बच्चे की स्तिथि नाजुक बताई जा रही है। मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र देवसरा गांव की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फ़िलहाल घटना का कारण अज्ञात है।