छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

Durg गनियारी हत्याकांड ख़ुलासा: अवैध संबंध छिपाने के लिए दादी और पोती की हत्या! पढ़े ख़बर

* *थाना पुलगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गनिवारी में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का पर्दाफाश*

* *06 मार्च 2024 को दादी एवं पोती की की गई थी हत्या*

* *आरोपी चुमेन्द्र निषाद, पंकज निषाद एवं अन्य आरोपी के व्दारा योजनाबद्ध तरीके से घटना को दिया गया अंजाम*

* *विवेचना के दौरान पॉलीग्राफ, ब्रेनमेपिंग एवं नार्को टेस्ट का भी किया गया प्रयोग*

* *अहमदाबाद एवं रायपुर में कराया गया सन्देहियों का परीक्षण*

* *घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं स्कार्पियों ग्राम गनियारी से बरामद*

* *आरोपीगण मृतिका के ही गांव के रहने वाले तथा पूर्व में भी आबकारी एक्ट के तहत इनके विरूद्ध की गई थी कार्यवाही*

* *अवैध संबंधों के जाहिर होने के भय से मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद व्दारा घटना को दिया गया अंजाम*
-0-

*06 मार्च 2024 को ग्राम गनियारी में वृद्धा एवं उसकी नाबालिग पोती की किसी अज्ञात आरोपी व्दारा हत्या कर दी गई थी।* वृद्धा एवं नाबालिग पोती के शरीर में धारदार एवं भोथरे हथियार से वार कर हत्या की गई थी। शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे। *घटना की सूचना पर एफएसएल, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉट तथा वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी* । मृतिकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए *विवेचना हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में राजपत्रित अधिकारी एवं एसीसीयू के अधि./ कर्म. को शामिल किया गया।*टीम व्दारा घटना स्थल पर केम्प कर 62 सन्देहियों से पूछताछ की गई*। सन्देहियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के *उपरांत अहमदाबाद एवं रायपुर में सन्देहियों का ब्रेन मेपिंग, पॉलीग्राफ एवं नार्को टेस्ट कराया गया*। प्राप्त रिपोर्ट से जो साक्ष्य प्राप्त हुए उनके आधार पर प्रमुख सन्देहियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें *चुमेन्द्र निषाद व्दारा अवैध संबंध की स्वीकारोक्ति की गई तथा सगाई के उपरांत अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय से अपने शराब तस्करी के एक सहयोगी पंकज निषाद एवं एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया* ।

मृतिका (बालिका) को यह पता चल गया था कि आरोपी चुर्मेद्र की सगाई 19.02.2024 को हो चुकी है एवं अपने सहेलियों के माध्यम से मृतिका, चुर्मेंद्र और उसके परिवार को बरबाद करने की बात बोली थी। *उक्त बातों के पता चलने पर आरोपी ने अपने शराब तस्कर साथियों के साथ मिलकर मृतिका (बालिका) को मार डालने की योजना बनाया। घटना के दिन आरोपी चुर्मेन्द्र लोगों को गुमराह करने के लिए अपने दोस्तों के साथ चौथिया खाने उतई के पास घुघसीडीह गया था, वहां से रात्रि करीबन 1:00 से 1:30 बजे के मध्य वापस गांव आया, अपने भाई को फोन करके दरवाजा खुलवाया तथा अपने भाई के सोने के बाद बाहर निकल कर योजना के तहत पंकज व एक अन्य साथी को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया तो उसके साथी पंकज निषाद व अन्य स्कॉर्पियों गाडी क. सीजी 06, ई 6666 में आकर मृतिका के घर के बाहर सड़क में खड़े हुए।*
आरोपी चुनेंद्र मृतिका (बालिका) को आवाज देकर दरवाजा खुलवाकर अंदर गया तथा योजनाबद्ध तरीके से झूठ बोलकर चलो शादी करेंगे कहकर भाग चलने को कहा किन्तु मृतिका ने तुम्हारी सगाई हो गई है, मैं नहीं जाउंगी कहकर मना कर दी थी। आरोपी को यह भी शंका थी कि मृतिका (बालिका) तीन महिने से गर्भ से है। मना करने पर *आरोपी चुनेंद्र द्वारा गुस्से में आकर वहीं पड़े टंगीया से सिर में कई बार प्राण घातक हमला किया चिल्लाने पर उसके मुह में कपड़ा ठूंस दिया था एवं उसकी दादी के उठने पर उसे भी चाकू से गर्दन में मारा तो वह बचने के लिए बाहर भागी तो उसे पकड कर उसके गर्दन में कई बार चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गिर गई तो उसे घसीट कर अंदर लाया*। घटना करने के बाद आरोपी घटना में प्रयुक्त चाकू व हाथ तालाब में धोकर अपने दोनों साथियों को बताया कि काम हो गया है। फिर वे अपने अपने घर चले गए।

*आरोपी चुनेंद्र निषाद अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके विरूद्ध पूर्व में थाना पुलगांव में अपराध कमांक 489/2019 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप.क. 300/2023 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप.क. 330/2025 घारा 74,296,115 (2) 351(2) बीएनएस के तहत् तथा आरोपी पंकज निषाद के विरूद्ध अपराध क. 69/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप. क. 454/2021 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप. क. 48/2025 धारा 34 (2) 36, आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।*

*आरोपी चुमेन्द्र निषाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं आरोपी पंकज निषाद से मोबाईल एवं स्कार्पियों वाहन को जप्त किया गया है।* घटना में एक अन्य आरोपी की भूमिका की भी पतासाजी की जा रही है।

*प्रकरण में वरि पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव एवं एसीसीयू के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

गिरफ्तार आरोपी
1. चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद उम्र 23 वर्ष
2. पंकज उर्फ पवित्र निषाद उम्र 30 वर्ष।

जप्त सामाग्रीः-

01. मोबाईल 02 नग, 02. चाकू 01 नग

03. स्कार्पियों वाहन 01 नग

*घटना का अपराध क्रमांकः 153/2024 धारा 302, 450, 201, 120 (बी) आईपीसी।*

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!