दुर्ग ब्रेकिंग: फिर दुर्ग भिलाई में एक बार और आएंगे शिव भक्तों के लिए खुशखबरी, श्रावण मास में होने वाली पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण पढ़िए पूरी जानकारी

30 जुलाई से 5 अगस्त तक शिव महापुराण की कथा भिलाई में
– बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजन
– सावन माह के अवसर पर दया सिंह द्वारा
दुर्ग – सावन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, दया सिंह करा रहे है आयोजन, भिलाई के जयंती स्टेडियम में होगी कथा l
यह दुर्ग भिलाई वासियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि पिछले वर्ष के भाती इस वर्ष भी श्रावण मास में शिव भक्तों को पंडित प्रदीप मिश्रा जी से शिव महापुराण की कथा सुनने को मिलेगी इस वर्ष यह कथा भिलाई के जयंती स्टेडियम में होने वाली है और यह पूरा आयोजन बोल बम सेवा समिति द्वारा किया गया है यह 30 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 चलेगी ।
दया सिंह द्वारा इस आयोजन का संचालन किया जा रहा है और यह बात आज दुर्ग जिले के निकुम में हो रहे कथा में स्पष्ट हुआ है कि शिव महापुराण कथा का आयोजन पंडित श्री प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से भिलाई के जयंती स्टेडियम में होने वाली है।