
🔹निगम के 40 कर्मचारियों को मिला खुशियों का फिर एक तोहफा 92,83,880 रुपये कर्मचारीयो के खाते में पहुंची उपादान राशि
🔹वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे के निरंतर प्रयास, कर्मचारियों के उपादान राशि मिलने पर चेहरों पर लौटी मुस्कान,
दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर अलका बाघमार,सभापति श्याम शर्मा एवं वित्त विभाग प्रभारी नरेंद्र बंजारे की पहल पर 40 कर्मचारीयो को एकमुश्त ₹ 92,83,880 रुपये की उपादान राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मोतीलाल सभागार में महापौर अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल,सभापति श्याम शर्मा और वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे की उपस्थिति में कर्मचारीयो को राशि वितरण किया गया। यह राशि जीवित एवं मृतक दोनों श्रेणी के कर्मचारियों को प्रदान की गई।
महापौर अलका बाघमार ने बताया कि यह उपलब्धि कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव, सभापति श्याम शर्मा के मार्गदर्शन तथा आयुक्त सुमित अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में संभव हुई है।
वित्त प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने बताया कि उन्होंने पिछले छह महीनों से लगातार विभागीय बैठकों का संचालन करते हुए लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। सभी तकनीकी व प्रशासनिक प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद कर्मचारियों को उनका हक मिलना संभव हो सका।
🔹इस अवसर पर वित्त विभाग प्रभारी नरेंद्र बंजारे, देव नारायण चंद्राकर,मनीष साहू,शेखर चंद्राकर,मनीष साहू,लीना दिनेश देवांगन,काशीराम कोसरे,निलेश अग्रवाल,पार्षद साजन जोसफ, गोविंद्र देवांगन,अजीत वैध,मनीष कोठारी,संजय अग्रवाल,ख़ालिद रिज़वी,जितेंद्र ताम्रकर,युवराज कुँजम,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,रेवाराम मनु सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें
🔶महापौर अलका बाघमार ने कहा निगम परिवार की खुशी ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे निगम परिवार के लिए बेहद खुशी का है,कर्मचारियों को यह उपादान राशि प्रदान कर पाना मेरे लिए आत्मिक संतोष का क्षण है। कर्मचारियों की मेहनत और लगन से ही हमारा निगम प्रदेश में अग्रणी बना है।हम सबका दायित्व है कि ऐसे कर्मियों को उनका हक समय पर मिले।
🔶सभापति श्याम शर्मा ने कहा-
हम सब निरंतर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कर्मचारियों को सभी लाभ योजनाओं का लाभ समय पर मिले। हमारा उद्देश्य ‘खुशहाल कर्मचारी, मजबूत निगम’ की भावना को साकार करना है।
🔶आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कर्मचारियों का मनोबल ही निगम की असली शक्ति उन्होंने अपने संबोधन में कहा “निगम कर्मचारियों की निष्ठा और सेवा भाव ही नगर के विकास की नींव है। कोई भी संस्था तभी प्रगति कर सकती है जब उसके कर्मचारी सम्मान और आत्मविश्वास से काम करें। महापौर एवं वित्त प्रभारी के नेतृत्व में प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी कर्मचारी अपने अधिकार से वंचित न रहे।
🔶प्रभारी नरेंद्र बंजारे ने कहा कि निगम आने वाले समय में भी कर्मचारियों के हित में और कदम उठाएगा, जिससे कार्य वातावरण और अधिक सकारात्मक व प्रेरणादायक बने।उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से लंबित प्रकरणों को हमने प्राथमिकता से निपटाने का संकल्प लिया था और आज वह पूरा हुआ। यह सिर्फ वित्तीय लेनदेन नहीं, बल्कि विश्वास और समर्पण का परिणाम है।




