छत्तीसगढ़दुर्ग

शिक्षकों की पदस्थापना से शिक्षा व्यवस्था हुई सुदृढ़

*- प्राथमिक शालाओं में किया गया शिक्षकों की पदस्थापना

*- युक्तियुक्तकरण से शालाओं को मिले शिक्षक*

दुर्ग – दुर्ग जिले के विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या बढ़ने से अब कक्षाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। बच्चों को सभी विषयों में बेहतर मार्गदर्शन मिल रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शिक्षकों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इस पहल के अंतर्गत बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर शिक्षकों की पुनः पदस्थापना की गई, जिससे न केवल शिक्षक विहीन शालाओं को शिक्षक मिले, बल्कि विषय विशेषज्ञों की भी पूर्ति हो पाई है। इस युक्तियुक्तकरण के माध्यम से एकल शिक्षक स्कूलों की समस्या को काफी हद तक दूर किया गया है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थियों को समुचित मार्गदर्शन और सभी विषयों में शिक्षण सुविधा मिल सकेगी। दुर्ग, पाटन एवं धमधा विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालयों में पहले कुल 56 शिक्षक कार्यरत थे। लेकिन काउंसिलिंग के उपरांत यह संख्या बढ़कर 103 हो गई है।

पाटन विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला रीवागहन (दर्ज संख्या 42), शासकीय प्राथमिक शाला बरबसपुर (दर्ज संख्या 32), तथा प्राथमिक शाला डगनिया (दर्ज संख्या 19) में पहले केवल एक-एक शिक्षक पदस्थ थे। युक्तियुक्तकरण के बाद अब इन स्कूलों में बच्चों की संख्या के अनुसार एक-एक शिक्षक की नियमित पदस्थापना की गई है। इसी प्रकार, शासकीय प्राथमिक शाला कौही, डीह, देवादा, पहंडोर, भाठापारा कौही, कुम्हली, बालक प्राथमिक शाला जामगांव एम, विश्वबैंक कॉलोनी, पाहंदा झा, इ.न.चीचा, जामगांव आर, रेंगाकठेरा, शुक्लाडीह, अक्तई, करगा और गातापार जैसी प्राथमिक शालाओं में पूर्व में केवल एक-एक शिक्षक कार्यरत थे। काउंसिलिंग के पश्चात अब इन स्कूलों में दो-दो शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

दुर्ग विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला खाड़ा, केलाबाड़ी, औद्योगिक क्षेत्र बोरई, भाठपारा उतई, बोरसी, आबादीपारा जंजगिरी, शासकीय प्राथमिक शाला सुभाष बाम्बे आवास उरला, नवीन बजरंगनगर उरला, मचान्दुर, बासिन, अछोटीभाठा, शासकीय प्राथमिक शाला श्रमिक नगर छावनी, मासाभाठ, मालूद, चंदखुरीभाठा, बाडीपारा पीसेगांव के प्राथमिक शालाओं में दो-दो शिक्षकों को काउंसलिंग उपरांत पदस्थ किया गया है।

धमधा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला बसनी(दर्ज संख्या 57), शासकीय प्राथमिक शाला पेण्ड्री घो. (दर्ज संख्या 24), शासकीय प्राथमिक शाला भिंभौरी(दर्ज संख्या 20), शासकीय प्राथमिक शाला सुखरीखुर्द (दर्ज संख्या 19) में एक-एक शिक्षक पदस्थ किए गए हैं। शासकीय प्राथमिक शाला पाहरा(दर्ज संख्या 106), शासकीय प्राथमिक शाला ओटेबंध (दर्ज संख्या 105), शासकीय प्राथमिक शाला परसकोल(दर्ज संख्या 93), शासकीय प्राथमिक शाला पेन्ड्रावन (दर्ज संख्या 87),शासकीय प्राथमिक शाला कंदई (दर्ज संख्या 75), शासकीय प्राथमिक शाला परसदा में (दर्ज संख्या 72), शासकीय प्राथमिक शाला खर्रा (दर्ज संख्या 66), शासकीय प्राथमिक शाला करेली (दर्ज संख्या 62), शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार घो.(दर्ज संख्या 54), शासकीय प्राथमिक शाला सहगांव(दर्ज संख्या 42), शासकीय प्राथमिक शाला सुरजीडीह(दर्ज संख्या 40), शासकीय प्राथमिक शाला खेरधी(दर्ज संख्या 33), शासकीय प्राथमिक शाला चिखला (दर्ज संख्या 20), शासकीय प्राथमिक शाला तुमाखुर्द(दर्ज संख्या 18), शासकीय प्राथमिक शाला नवीन तुमाखुर्द (दर्ज संख्या 16), शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरिया (दर्ज संख्या 12) में पहले एक-एक शिक्षक थे, अब दो-दो शिक्षक पदस्थ किए गए हैं।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!