राजनांदगांवछत्तीसगढ़रायपुर

ध्वनि प्रदूषण के मामले में डीजे संचालक को गिरफ्तार किया गया

राजनांदगांव- रायपुर बुधवार को रात्रि में लखोली रहवासियों के द्वारा जरिये मोबाईल से सूचना दिया कि लखोली गौठान के पास डीजे संचालक घनश्याम साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष साकिन सरस्वती मंच के पास जंगलपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छग) द्वारा अपने डीआई 207 वाहन क्रमांक सी.जी.-04 एम.क्यु-0609 में डीजे साउड सिस्टम बिना अनुमति के काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा है, जिससे आसपास के रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है। कि सूचना पर मौका पहुंचकर तस्दीक किया जो डीजे संचालक द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद जिला प्रशासन के बिना अनुमति के देर रात्रि तक डीजे साउण्ड सिस्टम को काफी तेज आवाज में बजाना पाये जाने से मौके पर कब्जे से वाहन डीआई 207 क्रमांक सी जी.-04 एम.क्यु-0609 मय डीजे साउण्उ सिस्टम के जप्त कर डीजे संचालक के खिलाफ छग कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4, 15 के तहत कार्यवाही की गई, आगे भी डीजे संचालको के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक रतन सिंह नेताम एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button