
*-सचेत, दामिनी एवं मेघदूत ऐप से मिलेगी पूर्व चेतावनी
दुर्ग – भारत सरकार द्वारा आपदाओं जैसे (बाढ़, आकाशीय बिजली, वनीय आग, लू-ताप-घात, आदि) के बारे में जनसामान्य को पूर्व चेतावनी प्रदान करने हेतु सचेत, दामिनी एवं मेघदूत ऐप्स विकसित किये गए हैं। आपदा के समय जनसामान्य की सहायता एवं बचाव हेतु आपदा टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया गया है। जिले के पुलिस, नगर सेना, जिला एवं तहसील स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर पटवारी, सरपंच, सचिव, शिक्षक, आशा कार्यकर्ताओं एवं आम जनसमान्य से सचेत, दामिनी एवं मेघदूत इत्यादि ऐप्स को गूगलप्ले स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग करने का अनुरोध किया गया है। ऐप्स के साथ ही आपदा टोल फ्री नंबर 1070 का भी उपयोग कर सकते हैं।